MTV ने इजराइल-हमास युद्ध के कारण पेरिस में पुरस्कार समारोह रद्द किया

MTV
प्रतिरूप फोटो
ANI

यह कार्यक्रम पांच नवंबर को पेरिस में आयोजित होना था, जिसमें ओजुना, रेने रैप तथा थर्टी सेकंड टू मार्स रॉक बैंड को प्रस्तुति देनी थी। कंपनी के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवॉर्ड वैश्विक संगीत का एक वार्षिक जश्न समारोह है।

एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवॉर्ड्स ने इजराइल-हमास युद्ध का हवाला देते हुए अगले महीने होने वाले अपने एक कार्यक्रम को बृहस्पतिवार को रद्द कर दिया। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।

यह कार्यक्रम पांच नवंबर को पेरिस में आयोजित होना था, जिसमें ओजुना, रेने रैप तथा थर्टी सेकंड टू मार्स रॉक बैंड को प्रस्तुति देनी थी। कंपनी के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवॉर्ड वैश्विक संगीत का एक वार्षिक जश्न समारोह है। इजराइल और गाजा में हो रही विनाशकारी घटनाओं को देखते हुए यह वैश्विक जश्न का वक्त नहीं लगता है। हजारों जान पहले ही जा चुकी है, यह शोक मनाने का वक्त है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़