अलग-थलग पड़ा पाकिस्तान, जिम मैटिस ने बताया सबसे खतरनाक देश

most-dangerous-country-in-the-world-is-pakistan-says-jim-mattis
[email protected] । Sep 5 2019 10:35AM

सीएफआर अध्यक्ष रिचर्ड हास ने पुस्तक के उस अंश को उद्धृत किया जिसमें मैटिस ने पाकिस्तान के बारे में कहा कि जिन सभी देशों के संपर्क में मैं आया हूं उनमें से मैं पाकिस्तान को सर्वाधिक खतरनाक देश मानता हूं।

न्यूयार्क। अमेरिका के पूर्व रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने कहा है कि दुनिया के जिन देशों के साथ उन्होंने काम किया है उनमें वह पाकिस्तान को सर्वाधिक खतरनाक देश मानते हैं। इसके पीछे की वजह वह पाकिस्तान के समाज के कट्टरपंथी होने को बताते हैं। मैटिस मंगलवार को यहां विदेश संबंध परिषद (सीएफआर) में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने हाल ही में प्रकाशित पुस्तक ‘कॉल साइन केओस : लर्निंग टू लीड’ का सह लेखन किया है। सीएफआर अध्यक्ष रिचर्ड हास ने पुस्तक के उस अंश को उद्धृत किया जिसमें मैटिस ने पाकिस्तान के बारे में कहा कि जिन सभी देशों के संपर्क में मैं आया हूं उनमें से मैं पाकिस्तान को सर्वाधिक खतरनाक देश मानता हूं।

इसे भी पढ़ें: जब भारत ने मानी हमारी 5 शर्त, तब जाधव को दी गई राजनयिक पहुंच: पाक सेना

हास ने मैटिस से प्रश्न किया कि वह पाकिस्तान को सर्वाधिक खतरनाक देश क्यों मानते हैं,इस पर मैटिस ने कहा कि उनके समाज का कट्टरपंथी होना। एक तरीके से पाकिस्तानी सेना के सदस्यों का भी यही मानना है। वे इस बात का एहसास करते हैं कि वहां पहुंच कर उन्हें क्या मिला है। वे इसे स्वीकार करते हैं। पाकिस्तान और अमेरिका के बीच काफी उलझे हुए संबंध हैं। चीन पर एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि अमेरिका चीन के साथ काम करने का तरीका तलाश कर सकता है लेकिन हम चीन का वहां विरोध करेंगे, जहां वह वैश्विक व्यवस्था में बाधा डालेगा। इसमें नौवहन की स्वतंत्रता आदि शामिल है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़