अखबार में नस्लीय कार्टून छापने का हुआ विरोध, सह-मालिकों ने दे दिया इस्तीफा
अमेरिका में मिसूरी राज्य के एक अखबार मालिकों ने नस्लीय कार्टून के प्रकाशन के विरोध में इस्तीफा दे दिया है।इस कार्टून में पुलिस की फंडिंग में कटौती की प्रशंसा करते हुए एक काले व्यक्ति को एक श्वेत महिला का पर्स झपटते हुए दिखाया गया है। ‘
कोलंबिया (अमेरिका)। अमेरिका में मिसूरी राज्य के एक अखबार के सह-मालिकों ने एक नस्लीय कार्टून के प्रकाशन के बाद बुधवार को विरोध में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। इस कार्टून में पुलिस की फंडिंग में कटौती की प्रशंसा करते हुए एक काले व्यक्ति को एक श्वेत महिला का पर्स झपटते हुए दिखाया गया है। ‘वाशिंगटन मिसूरियन’ में प्रकाशित इस कार्टून में एक श्वेत महिला किसी को 911 नंबर पर फोन करते के लिए कह रही है लेकिन मास्क लगाए हुए काला व्यक्ति कहता है, ‘‘गुड लक विद दैट, लेडी...वी डिफंडिड द पुलिस।’’
इसे भी पढ़ें: कोरोना से अमेरिका का होगा और बुरा हाल, सितंबर तक 2 लाख लोगों की हो सकती है मौत
पुलिस के अत्याचारों और मिनियापोलिस में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शनों के बीच यह कार्टून प्रकाशित हुआ है। अखबार के मालिक और बहनें सुजैन मिलर तथा जीन मिलर वुड ने माफी मांगते हुए कहा कि अखबार के प्रकाशक उनके पिता ने कार्टून छापने का निर्णय लिया और उन्हें इसके बारे में नहीं बताया गया। उन्होंने कहा, ‘‘सह-मालिक होने के नाते हमारा मानना है कि यह नस्लीय कार्टून है और किसी भी परिस्थिति में इसका प्रकाशन नहीं होना चाहिए था।’’ उन्होंने कहा कि उन्होंने विरोध में इस्तीफा दे दिया है क्योंकि उनके पास फिर से इस तरह की कोई चीज प्रकाशित न हो, इसके लिए संपादकीय अधिकार नहीं रहा है।
अन्य न्यूज़