भारत और यूरोपीय संघ के बीच कम हो रहा तनाव, EU के दूसरे मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर

Jaishankar
ANI
अभिनय आकाश । May 11 2023 4:14PM

स्वीडन में विदेश मंत्री दूसरे ईयू इंडो-पैसिफिक मिनिस्ट्रियल फोरम में भाग लेंगे। वो ईआईपीएमएफ से इतर कई देशों के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

विदेश मंत्री एस जयशंकर यूरोपीय संघ (ईयू) के दूसरे हिंद प्रशांत मंत्रिस्तरीय मंच (इंडो पैसिफिक मिनिस्ट्रियल फोरम) में हिस्सा लेंगे। मेजबानी 13 मई को स्वीडन द्वारा की जानी है। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर बांग्लादेश (11-12 मई 2023), स्वीडन (13-15 मई 2023) और बेल्जियम (15-16 मई 2022) की आधिकारिक यात्रा करेंगे। स्वीडन में विदेश मंत्री दूसरे ईयू इंडो-पैसिफिक मिनिस्ट्रियल फोरम में भाग लेंगे। वो ईआईपीएमएफ से इतर कई देशों के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। अपने प्रवास के दौरान वह स्वीडन में नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और प्रमुख मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: मैं अगर एस जयशंकर के सामने बैठूं तो... भारत के विदेश मंत्री को लेकर बोलते-बोलते भावनाओं में बह गए बिलावल भुट्टो

वह अपने स्वीडिश समकक्ष: के साथ भारत त्रिपक्षीय फोरम (भारत, यूरोप और अमेरिका) के उद्घाटन सत्र में भी भाग लेंगे। यात्रा के अंतिम चरण में, विदेश मंत्री बेल्जियम और यूरोपीय संघ के अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय संबंधों के लिए ब्रसेल्स का दौरा करेंगे। वो वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले और खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल और रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी के साथ भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद की पहली मंत्रिस्तरीय बैठक में भी भाग लेंगे। बता दें कि टीटीसी मंत्रिस्तरीय बैठक 16 मई को होने वाली है। 

इसे भी पढ़ें: SCO में जयशंकर की स्पष्टवादिता ने कमाल कर दिया, China और Pakistan को मुँह पर साफ-साफ सुनाने में जरा भी नहीं हिचके Jaishankar

ईयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम करीब 60 प्रतिभागियों की उच्च स्तर की भागीदारी से खुश हैं और इस बात को जोर देकर बताना चाहते हैं कि जी-20 के अध्यक्ष जयशंकर भारत की ओर से मौजूद रहेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़