संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बावजूद मेक्सिको के राष्ट्रपति क्यों नहीं कराना चाहते टेस्ट

Mexicos President

संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बावजूद मेक्सिको के राष्ट्रपति ने जांच नहीं कराना चाहते है। उन्होंने कहा कि ‘‘मैं जांच नहीं करने जा रहा क्योंकि मुझमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सौभाग्य से, मैं ठीक हूं और अपना ख्याल रखता हूं, सुरक्षित दूरी बनाए रखता हूं।

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर ने सोमवार को कहा कि उनकी कोरोना वायरस के लिए जांच कराने की कोई योजना नहीं है। दरअसल एक दिन पहले यह बताया गया था कि उनके प्रशासन का एक उच्च रैंक वाला सदस्य वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिनसे वह हाल ही में मिले थे।

इसे भी पढ़ें: कनाडाई पायलट ने जॉर्ज फ्लॉयड के सम्मान में प्लेन से आसमान में बनाई अनूठी आकृति, देखें वीडियो

मेक्सिको की सामाजिक सुरक्षा प्रणाली के निदेशक जो रॉबलेडो ने रविवार रात घोषणा की थी कि उन्हें संक्रमित पाया गया है। दो दिन पहले वह तबास्को प्रांत की राजधानी विलाहरमोसा में एक कार्यक्रम में लोपेज ओब्राडोर के साथ दिखाई दिए थे। उस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति की सुरक्षा कैबिनेट भी मौजूद थी। लोपेज ओब्राडोर ने सोमवार को कहा कि ‘‘मैं जांच नहीं करने जा रहा क्योंकि मुझमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सौभाग्य से, मैं ठीक हूं और अपना ख्याल रखता हूं, सुरक्षित दूरी बनाए रखता हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़