पहले कोरोना वायरस और अब चीन में भूकंप के झटके ने मचाई तबाही

medium-intensity-earthquake-tremors-in-china-s-chichuan-province
[email protected] । Feb 3 2020 10:16AM

दक्षिण पश्चिम चीन के शिचुआन प्रांत के क्युइंगबाइजिआंग जिले में सोमवार को 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक निवासी ने बताया कि भूकंप के बाद बहुत से लोग घरों के बाहर ही रहे और चेहरों पर मास्क लगाए हुए थे। कुछ लोगों ने कार के अंदर रजाई ओढ़ कर रात बिताई।

बीजिंग। दक्षिण पश्चिम चीन के शिचुआन प्रांत के क्युइंगबाइजिआंग जिले में सोमवार को 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने स्थिति से निपटने के लिए अपात कदम उठाए हैं। चीनी भूकंप नेटवर्ट केन्द्र (सीईएनसी) के अनुसार भूकंप का केन्द्र 30.74 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 104.46 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 21 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

इसे भी पढ़ें: चीन के वेंगझोउ शहर ने निवासियों के आवागमन पर लगाए प्रतिबंध, सड़कें बंद

भूकंप प्रभावित क्षेत्र के लिए कुल 150 राहतकर्मी और 34 वाहन भेजे गए हैं। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने अथवा संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। जिनतांग काउंटी के निवासी जेहांग शुन ने शिन्हुआ को बताया,‘‘भूकंप के झटके 10 से ज्यादा सेकेंड के लिए महसूस हुए और मेरा पलंग हिल रहा था।’’ प्रांत की राजधानी के चेंगदू शहरी इलाके में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यह स्थान भूकंप के केन्द्र से 38 किलोमीटर दूर है। एक निवासी ने बताया कि भूकंप के बाद बहुत से लोग घरों के बाहर ही रहे और चेहरों पर मास्क लगाए हुए थे। कुछ लोगों ने कार के अंदर रजाई ओढ़ कर रात बिताई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़