वेनेजुएला में गाइदो पर अंकुश के बाद नेशनल एसेंबली के उपाध्यक्ष को किया गिरफ्तार

masked-intelligence-police-detained-the-vice-president-of-the-national-assembly

देश के उच्चतम न्यायालय ने एक निचली अदालत के फैसले की घोषणा करते हुए एक बयान में कहा कि नेशनल एसेंबली के उपाध्यक्ष एजगर जामब्रानो को राजद्रोह और षडयंत्र सहित कई आरोपों में एहतियातन हिरासत में लिया गया।

काराकस। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने विपक्षी नेता जुआन गाइदो पर अंकुश लगाते हुए विपक्ष के बहुमत वाले नेशनल एसेंबली के उपाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद शनिवार को देश में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए।

इसे भी पढ़ें: मादुरो ने वेनेजुएला की सेना से तख्तापलट की साजिश रचने वाले का किया आह्वान

देश के उच्चतम न्यायालय ने एक निचली अदालत के फैसले की घोषणा करते हुए एक बयान में कहा कि नेशनल एसेंबली के उपाध्यक्ष एजगर जामब्रानो को राजद्रोह और षडयंत्र सहित कई आरोपों में एहतियातन हिरासत में लिया गया। 

इसे भी पढ़ें: वेनेजुएला में मई दिवस पर हुए संघर्ष में एक की मौत, कम से कम 27 लोग घायल

खुफिया सेवा एसईबीआईएन ने जामब्रानो को अमेरिका समर्थित गाइदो द्वारा 30 अप्रैल को आयोजित ‘विद्रोह’ का समर्थन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उधर, मादुरो ने अपने बर्खास्त खुफिया प्रमुख को सीआईए का ‘गुप्तचर’ और विफल हुए सैन्य विद्रोह का मुख्य षडयंत्रकारी बताया है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़