फिल्मी स्टाइल में जोकर की पोशाक पहनकर शख्स ने ट्रेन में किया ताबड़तोड़ हमला, 17 लोग घायल

Man dressed as the Joker injures 17 people on Tokyo train
निधि अविनाश । Nov 1 2021 2:48PM

जापान में एक शख्स ने बैटमेन की जोकर वाला पोशाक पहन कर चाकू से हमला कर दिया। इस हमलें में 17 लोग घायल हो गए।पुलिस के मुताबिक, 24 साल के हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक खबर के मुताबिक, यह हमला शाम के करीब हुआ जब बड़ी संख्या में लोग हेलोवीन फेस्टीवल मनाने जा रहे थे।

जापान में रविवार को एक शख्स ने बैटमेन की जोकर वाला पोशाक पहन कर चाकू से हमला कर दिया जिसमें 17 लोग घायल हो गए। इस शख्स ने ट्रेन में आग भी लगाई जिससे ट्रेन में सवार लोगों के बीच दहशत मच गई। अपनी जान बचाने के लिए लोग ट्रेन की खिड़कियों से कूदने लगे।

इसे भी पढ़ें: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पर झूठ बोलने का लगाया आरोप

पुलिस के मुताबिक, 24 साल के हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक खबर के मुताबिक, यह हमला शाम के करीब हुआ जब बड़ी संख्या में लोग हेलोवीन फेस्टीवल मनाने जा रहे थे। इस हमले में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे ताबड़तोड़ हमले करने के पीछे हमलावर की साजिश थी। हमलावर ने ऐसा इसलिए किया ताकि उसे जापान कानून मौत की सजा सुना सके। 

फिल्मों की तरह ताबड़तोड़ हमले करने लगा हमलावर

एक खबर के मुताबिक, हमलावर जापान के कोकुरयो स्टेशन पर पहुंचा और यह ट्रेन जैसे ही चलने लगी वैसे ही लोगों की जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आने लगी, भागते हुए लोगों के बीच कई घायल भी हुए। हमलावर ने न केवल चाकू से हमला किया बल्कि ट्रेन के डिब्बे में आग तक लगा दी। क्योडो न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया कि, एक हाथ में चाकू पकड़े हमलावर ने ट्रेन के डिब्बो के चारों तरफ हाइड्रोक्लोरिक एसिड फैला दिया जिसके बाद लोगों के बीच दहशत फैल गई। रात के करीब 8 बजे पुलिस को इस घटना की सूचना मिली।

इसे भी पढ़ें: हैलोवीन पार्टी के दौरान गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत; 9 लोग घायल

पुलिस ने बताया कि, हमला कोकुर्यो स्टेशन के पास कीओ ट्रेन के अंदर हुआ है। बता दें कि इस हमले का एक वीडियो भी ट्वीटर पर पोस्ट हुआ है जिसमें लोग अपने आप को बचाने के लिए ट्रेन की खिड़कियों से निकलते हुए नजर आ रहे है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़