Macron ने भारतीय छात्रों के लिए विशेष फ्रेंच भाषा कार्यक्रम की शुरुआत की

Macron
Creative Common

फ्रांस के दूतावास के बयान के अनुसार, मैक्रों ने दोहराया है, हम 2030 तक फ्रांस में 30,000 भारतीय छात्रों का स्वागत करना चाहते हैं और कहा कि अगर यह लक्ष्य पूरा हो जाता है, तो मैं सबसे खुश राष्ट्रपति होऊंगा।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारतीय छात्रों को फ्रांस में अपनी पसंद की डिग्री हासिल करने से पहले एक साल फ्रेंच सीखने के लिए एक विशेष कार्यक्रम क्लासेस इंटरनेशनल्स शुरू करने की घोषणा की है।

यह विशेष कार्यक्रम इस वर्ष सितंबर से शुरू होगा। फ्रांस के दूतावास ने यहां एक बयान जारी करके कहा कि एक विद्यार्थी, जो भले ही पहले से फ्रेंच विद्यार्थी हो या फिर सीखना शुरू कर रहा हो, वह अब संस्थान में इस वर्ष के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद फ्रांस के किसी भी उच्च शिक्षा संस्थान में फ्रांसीसी में पढ़ाए जाने वाले स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश पा सकता है।

दूतावास ने बयान में कहा कि यह पहल 26 जनवरी को राष्ट्रपति मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समर्थित संयुक्त बयान में परिलक्षित होती है। दूतावास ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने भारतीय छात्रों के लिए और अधिक अवसर खोलने की फ्रांस की प्रतिबद्धता पर जोर दिया है।’’

फ्रांस के दूतावास के बयान के अनुसार, मैक्रों ने दोहराया है, हम 2030 तक फ्रांस में 30,000 भारतीय छात्रों का स्वागत करना चाहते हैं और कहा कि अगर यह लक्ष्य पूरा हो जाता है, तो मैं सबसे खुश राष्ट्रपति होऊंगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़