Coronation Of King Charles III: चार्ल्स नए सम्राट, राजतिलक की तैयारी विराट, 260 साल पुराने रथ से सवारी, सजेगा सिर पर 2 तरह का रत्नजड़ित ताज

King Charles III
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । May 6 2023 12:27PM

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लंदन में यूनाइटेड किंगडम के राजा चार्ल्स तृतीय से कॉमनवेल्थ रिसेप्शन के दौरान मुलाकात की। इस दौरान भारत-ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा हुई।

ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय का आज लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में आज राज्याभिषेक होगा। उनके परनाना महाराजा जार्ज पंचम के राज्याभिषेक समारोह के 112 साल बाद ये समारोह होने जा रहा है। महाराजा जार्ज पंचम एक मात्र ब्रिटिश राजा थे जो बाद में दिल्ली में अपने राज्याभिषेक दरबार में शामिल होने के लिए बाद में दिल्ली आए। इस बीच भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लंदन में यूनाइटेड किंगडम के राजा चार्ल्स तृतीय से कॉमनवेल्थ रिसेप्शन के दौरान मुलाकात की। इस दौरान भारत-ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा हुई।

इसे भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति धनखड़ राज्याभिषेक समारोह से पहले British King Charles III से मुलाकात की

100 देशों से मेहमान जुटेंगे 

चार्ल्स तृतीय की आज होने वाले राज्याभिषेक से पहले एक बार फिर कोहिनूर हीरे और जवाहरातों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है जो अब भी ब्रिटिश शाही परिवार के पास है। राज्याभिषेक में दुनियाभर के करीब 100 देशों से मेहमान जुटेंगे और विभिन्न मंचों पर इसका प्रसारण किया जाएगा। इस दौरान महाराजा किंग चार्ल्स सेंट एडवर्ड का मुकुट पहनेंगे। जबकि महारानी कैमिला आयोजन में कोहिनूर के बिना महारानी मैरी का मुकुट पहनेंगी। इस समारोह में पिछले राज्याभिषेक के छवियों की भी झलक मिलेगी।  

कितने बजे होगी ताजपोशी?

11 बजे दिन में (भारतीय समय के मुताबिक शाम 4:30 बजे) से यह समारोह शुरू होगा, जो ढाई घंटे तक चलेगा। इस समारोह को कोड नेम 'ऑपरेशन गोल्डन ऑर्ब' दिया गया है। शाही महल बकिंगम पैलेस से किंग चार्ल्स III और क्वीन कैमिला काले रंग के डायमंड जुबली रथ (बग्घी) पर सवार होकर 2 किमी. दूर वेस्टमिंस्टर आबे पहुंचेंगे।

इसे भी पढ़ें: King Charles III's Coronation | महारानी बनने पर Camilla को विरासत में मिलेंगे यह खानदानी गहने, कोहिनूर का हीरा भी शामिल

राज्याभिषेक कहां होगा?

900 साल से ताजपोशी का समारोह वेस्टमिंस्टर आबे में हो रहा है और साल 1066 से कैंटरबरी के आर्कबिशप ही इस समारोह में धार्मिक रीतिरिवाज पूरे करेंगे।

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़