पाकिस्तान में अपनी सास प्रिंसेस डायना के अवतार में दिखीं केट मिडलटन, देखें यह ट्रेडिशनल अंदाज

kate-middleton-poses-in-her-mother-in-law-princess-diana-s-avatar-in-pakistan-see-this-traditional-style
[email protected] । Oct 16 2019 12:05PM

पाकिस्तान की इस राजशाही यात्रा पर पाकिस्तान में ब्रिटिश उच्चायुक्त द्वारा दिये गये स्वागत कार्यक्रम में शाही दंपति बहुत रंगीन ढंग से सजाए गए रिक्शे से पहुंचे। केट ने चमकती ड्रेस पहन रखी थी और विलियम ने उसी रंग की शेरवानी पहन रखी थी जिसे कराची के डिजाइनर नौशेमियां ने तैयार किया था।

लंदन/इस्लामाबाद। ब्रिटिश मीडिया ने अपने पति प्रिंस विलियम के साथ पाकिस्तान की अपनी पहली सरकारी यात्रा पर गयीं केट मिडलटन की पारंपरिक परिधानों में तस्वीरें मंगलवार को छापी। अपनी दिवंगत सास प्रिसेंज डायना की पसंद वाली ड्रेस में केट की तस्वीरों से डायना की यादें ताजा करने को लेकर 37 वर्षीय ड्यूचेस ऑफ कैम्ब्रिज की प्रशंसा हुई। डायना 1997 में पाकिस्तान की आखिरी यात्रा पर जब गयी थीं तब वह ऐसे ही परिधान पहनी हुई थीं। उसके कुछ ही महीने बाद पेरिस में दुखद कार हादसे में उनकी जान चली गयी थी।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में युवराज विलियम से की इमरान खान ने मुलाकात, भारत से विवाद पर हुई चर्चा

पाकिस्तान की इस राजशाही यात्रा पर पाकिस्तान में ब्रिटिश उच्चायुक्त द्वारा दिये गये स्वागत कार्यक्रम में शाही दंपति बहुत रंगीन ढंग से सजाए गए रिक्शे से पहुंचे। केट ने चमकती ड्रेस पहन रखी थी और विलियम ने उसी रंग की शेरवानी पहन रखी थी जिसे कराची के डिजाइनर नौशेमियां ने तैयार किया था। विलियम और केट पांच दिवसीय यात्रा पर सोमवार को इस्लामाबाद के बाहर इलाके में स्थित हवाई अड्डे पर पहुंचे।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के विघटन संबंधी राजनाथ के बयान की इस्लामाबाद ने निंदा की

वे विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय के अनुरोध पर ब्रिटेन-पाकिस्तान संबंध को मजबूत करने के लिए सरकारी यात्रा के तहत पाकिस्तान आये हैं। वर्ष 2006 के बाद ब्रिटिश राजपरिवार के सदस्यों की यह पहली पाकिस्तान यात्रा है। केट जब विमान से उतरीं तब उन्होंने जो परिधान पहन रखा था, वह चूड़ीदार और कुर्ते जैसा लग रहा था । पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी उनके स्वागत में खड़े थे। मंगलवार को इस्लामाबाद में एक बालिका विद्यालय में जाने के दौरान उन्होंने नीले रंग की सलवार कमीज पहन रखी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़