अमेरिका में कश्मीरी पंडितों ने घाटी में सरपंच की हत्या की निंदा की, कहा- हिंदूओं का नस्ली सफाया जारी

Kashmiri Pandits in US condemn

अमेरिका में कश्मीरी पंडितों ने घाटी में सरपंच की हत्या की निंदा की और कहा कि पंडितो को लक्ष्य बनाकर उनकी हत्या किया जाना साबित करता है कि घाटी में अल्पसंख्यक कश्मीरी हिंदू समुदाय का नस्ली सफाया बेरोक-टोक जारी है।

वाशिंगटन।अमेरिका में कश्मीरी पंडितों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक संगठन ने घाटी के अनंतनाग जिले में आंतकवादियों द्वारा पंडित सरपंच की लक्षित हत्या की निंदा की है। अनंतनाग जिले के लरकीपोरा इलाके के सरपंच एवं कांग्रेस पार्टी के सदस्य अजय पंडिता (भारती) की आतंकवादियों ने सोमवार को उनके गांव में गोली मार कर हत्या कर दी थी। इंडियन-अमेरिकन कश्मीर फोरम (आईएकेएफ) ने सोमवार को कहा कि पंडितो को लक्ष्य बनाकर उनकी हत्या किया जाना साबित करता है कि घाटी में अल्पसंख्यक कश्मीरी हिंदू समुदाय का नस्ली सफाया बेरोक-टोक जारी है। संगठन ने एक बयान में कहा कि उनकी नृशंस और सार्वजनिक तौर पर की गई हत्या कश्मीर घाटी में पिछली कुछ सदियों में पूरे कश्मीरी हिंदू समुदाय को उनके घर से बाहर निकालने के लिए उनपर बरपाए गए कहर की याद दिलाता है।

इसे भी पढ़ें: डोनाल्‍ड ट्रंप बोले- महात्मा गांधी की प्रतिमा को विकृत करना ‘अपमानजनक’

पंडितो के साथ ही निचले स्तर पर काम कर रहे अन्य सरकारी अधिकारियों की सुरक्षा जरूरतों के प्रति स्थानीय प्रशासन के उदासीन रवैये की निंदा करते हुए आईएकेएफ ने मांग की कि कश्मीरी हिंदू जो अब भी घाटी में रह रहे हैं उन्हें घांटी में शांति बहाल होने तक अतिरिक्त पुलिस संरक्षण दिया जाए। अपने बयान में,संगठन ने पाकिस्तान और कश्मीर घाटी में उसके समर्थकों की निंदा की जो लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज्बुल मुजाहिदीन और द रजिस्टेंट फ्रंट जैसे वैश्विक आतंकवादी संगठनों कोआर्थिक मदद मुहैया कराते हैं, बढ़ावा देने के साथ ही पनाहगाह मुहैया कराते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़