पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थक और सेना के आलोचक पत्रकार को गिरफ्तार किया गया

 Imran Khan
ani

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक और सेना के मुखर आलोचक माने जाने वाले एक प्रमुख टीवी पत्रकार को बृहस्पतिवार को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया जबकि गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले ही एक स्थानीय अदालत ने उन्हें रिहा करने का आदेश दिया था।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक और सेना के मुखर आलोचक माने जाने वाले एक प्रमुख टीवी पत्रकार को बृहस्पतिवार को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया जबकि गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले ही एक स्थानीय अदालत ने उन्हें रिहा करने का आदेश दिया था। पंजाब की अटक जिला पुलिस ने हिंसा भड़काने और नफरत फैलाने के आरोप में पिछले महीने दर्ज एक मामले में मंगलवार की रात इस्लामाबाद के पास से इमरान रियाज खान को गिरफ्तार कर लिया था।

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन युद्ध शुरु होने के बाद महंगाई से 7.1 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे आए

उन्हें बुधवार को अटक शहर की अदालत में पेश किया गया और पुलिस ने जांच के लिए उनकी तीन दिन की हिरासत मांगी। जियो न्यूज की खबर के अनुसार सुनवाई तड़के तीन बजे तक चली और अंतत:अटक के न्यायिक मजिस्ट्रेट यासिर तनवीर ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। यह फैसला दिन में सुनाया गया जिसमें रियाज को तत्काल रिहा करने आदेश दिया गया।

इसे भी पढ़ें: कैसा रहा है बोरिस जॉनसन का राजनीतिक सफर, ब्रेक्जिट को लेकर समर्थन और पार्टीगेट के बाद आलोचनाओं तक

स्थानीय अदालत से बड़ी राहत मिलने के बाद खान को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। पत्रकार अपदस्थ प्रधानमंत्री खान के समर्थक हैं, और अप्रैल में अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से खान को हटाने के बाद से शक्तिशाली सेना की आलोचना करते रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़