अमेरिका के प्रभावशाली पूर्व सीनेटर जॉनी इसाकसोन का निधन, 76 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Johnny Isakson, Former Georgia Republican U.S. Senator, Dies

जॉर्जिया के पूर्व सीनेटर एवं रिपब्लिकन नेता जॉनी इसाकसोन का निधन हो गया। जॉनी इसाकसोन के रियल एस्टेट कारोबार ने उन्हें अमीर बनाया और उन्होंने चार दशकों तक जॉर्जिया की राजनीति में योगदान दिया। इसाकसोन ने 17 साल तक सांसद के रूप में सेवाएं दीं। उन्होंने 2019 में राजनीति से संन्यास से लिया था।

अटलांटा (अमेरिका)।अमेरिका के प्रभावशाली पूर्व सीनेटर एवं रिपब्लिकन नेता जॉनी इसाकसोन का रविवार को निधन हो गया। वह 76 वर्ष थे। जॉनी इसाकसोन के बेटे जॉन इसाकसोन ने समाचार एजेंसी ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि उनके पिता जब सो रहे थे, तभी उनका तड़के निधन हो गया।

इसे भी पढ़ें: Omicron के डर के बीच इजराइल के पीएम का अनुरोध, कहा- बच्चों का टीकाकरण आवश्यक

उन्होंने कहा कि हालांकि, उनके पिता पार्किंसंस बीमारी से पीड़ित थे, लेकिन उनकी मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। जॉन ने कहा, ‘‘वह बहुत अच्छे इंसान थे और मुझे उनकी याद आएगी।’’ जॉनी इसाकसोन के रियल एस्टेट कारोबार ने उन्हें अमीर बनाया और उन्होंने चार दशकों तक जॉर्जिया की राजनीति में योगदान दिया। इसाकसोन ने 17 साल तक सांसद के रूप में सेवाएं दीं। उन्होंने 2019 में राजनीति से संन्यास से लिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़