तीसरी ताजपोशी से पहले CCP में बवाल, जिनपिंग देखते रह गए, पूर्व राष्ट्रपति को जबरन किया गया बाहर

Jinping
Creative Common
अभिनय आकाश । Oct 22 2022 12:50PM

वीडियो में नजर आ रहा है कि सुरक्षाकर्मी हू जिन्ताओ को जबरन हाथ पकड़कर निकाल रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति जिन्ताओ जिनपिंग के धुर विरोधी माने जाते हैं। इस दौरान एक चीनी नेता ने हू जिन्ताओ को समझाना चाहा लेकिन दूसरे ने उन्हें रोक दिया।

तीसरी बार चीन के किंग बनने जा रहे राष्ट्रपति के लिए सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। ताजपोशी से पहले चीन में बड़ा सियासी ड्रामा देखने को मिला है। सीसीपी की बैठक से पूर्व राष्ट्रपति हू जिन्ताओ को पार्टी कांग्रेस से जबरन निकाल दिया गया। उन्हें सीसीपी की पावरफुल कमेटी से बाहर कर दिया गया। ये उस वक्त हुआ जब चीन के ग्रेट हॉल में समापन समारोह चल रहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि सुरक्षाकर्मी हू जिन्ताओ को जबरन हाथ पकड़कर निकाल रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति जिन्ताओ जिनपिंग के धुर विरोधी माने जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: पढ़ाई के लिए चीन लौट रहे भारतीय छात्र बीजिंग में भारतीय दूतावास में पंजीकरण कराएं

इस दौरान एक चीनी नेता ने हू जिन्ताओ को समझाना चाहा लेकिन दूसरे ने उन्हें रोक दिया। हू जिन्ताओ 79 साल के हैं और उन्हें ग्रेट हॉल के आगे की सीट पर बिठाया गया था। उनके ठीक आगे शी जिनपिंग बैठे हुए थे। हू जिनताओ को किन परिस्थित‍ियों में निकाला गया, यह अभी तक स्‍पष्‍ट नहीं हुआ है। पार्टी कांग्रेस के बाद शी जिनपिंग के धुर विरोधी रहे चीन के प्रधानमंत्री ली केकिआंग को सेंट्रल कमेटी से हटाया गया। इसके साथ ही वह अब पार्टी की गतिविधियों से रिटायर हो गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: केरल के राज्यपाल बोले- भारत के प्राचीन ज्ञान से प्रभावित थे पैगंबर और अरब के इतिहासकार

 प्रधानमंत्री ली को शी जिनपिंग का मुख्य प्रतिद्वंदी माना जा रहा था। इसके साथ ही शी जिनपिंग के तीसरी बार ताजपोशी का रास्ता साफ हो गया है। यही नहीं चीन में चौथे सबसे शक्तिशाली अधिकारी रहे वांग यांग को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। कम्‍युनिस्‍ट पार्टी की सेंट्रल कमिटी में अब शी जिनपिंग के समर्थकों को ज्‍यादा जगह दी गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़