जापान की अदालत ने कार्लोस घोसन की हिरासत अवधि 22 अप्रैल तक बढ़ाई
अभियोजन पक्ष जिसमें घोसन द्वारा निसान की राशि ओमान के एक वितरक को देने के आरोपों पर गौर कर रहा है। माना जा रहा है कि इस राशि का इस्तेमाल लग्जरी नाव खरीदने में किया गया था।
तोक्यो। जापान की एक अदालत ने वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में फंसे निसान के पूर्व चेयरमैन कार्लोस घोसन की हिरासत अवधि शुक्रवार को बढ़ा दी। अब घोसन 22 अप्रैल तक हिरासत में रहेंगे। घोसन (65) को तब तक तोक्यो के एक हिरासत केंद्र में रखा जाएगा जब तक कि एजेंसियां या तो उन्हें रिहा नहीं कर दे या उन्हें फिर से गिरफ्तार नहीं कर ले।
इसे भी पढ़ें: भाजपा के घोषणा पत्र को अखिलेश ने बताया धोखा पत्र, बोले- जाति-धर्म की खाई कर रही पैदा
अभियोजन पक्ष जिसमें घोसन द्वारा निसान की राशि ओमान के एक वितरक को देने के आरोपों पर गौर कर रहा है। माना जा रहा है कि इस राशि का इस्तेमाल लग्जरी नाव खरीदने में किया गया था। वित्तीय अनियमितताओं को लेकर घोसन के खिलाफ जापान में पहले ही तीन मुकदमे चल रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: पति अखिलेश के साथ डिंपल यादव ने कन्नौज से नामांकन दाखिल किया
Carlos Ghosn, the former Nissan boss, says the charges against him are a 'conspiracy' https://t.co/cRnCszoNuq pic.twitter.com/q6wohKPflt
— Financial Times (@FinancialTimes) April 9, 2019
अन्य न्यूज़