नेपाल की राष्ट्रपति बिद्यादेवी से जयशंकर ने की मुलाकात, विदेश मंत्री के साथ भी हुई ‘सार्थक चर्चा’

jaishankar-met-nepal-s-president-bidyadevi-also-had-meaningful-discussion-with-the-foreign-minister
[email protected] । Aug 22 2019 6:36PM

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को अपने नेपाली समकक्ष प्रदीप ज्ञवाली से ‘‘सार्थक चर्चा’’ की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की तथा उनके बीच सहयोग के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को निर्धारित किया। दोनों नेताओं ने यहां नेपाल-भारत संयुक्त आयोग की पांचवीं बैठक की सह-अध्यक्षता की।

काठमांडू। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को अपने नेपाली समकक्ष प्रदीप ज्ञवाली से ‘‘सार्थक चर्चा’’ की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की तथा उनके बीच सहयोग के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को निर्धारित किया। दोनों नेताओं ने यहां नेपाल-भारत संयुक्त आयोग की पांचवीं बैठक की सह-अध्यक्षता की। जयशंकर ने बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘‘भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की पांचवीं बैठक में विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञवाली के साथ सार्थक चर्चा की। हमारे द्विपक्षीय संबंधों की विस्तृत समीक्षा की और सहयोग के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को निर्धारित किया।’&rsquo

इसे भी पढ़ें: भारत, बांग्लादेश, नेपाल और म्यांमार में बाढ़ से 600 लोगों की मौत, 2.5 करोड़ लोग प्रभावित: UN

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस साल मई में पुन: निर्वाचित होने के बाद यह किसी भारतीय मंत्री की नेपाल की पहली उच्च स्तरीय यात्रा है। बैठक से पहले जयशंकर ने प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली से मुलाकात की और द्विपक्षीय एवं आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही उन्होनें नेपाल की राष्ट्रपति बिद्यादेवी भंडारी से उनके आधिकारिक आवास पर गुरुवार को मुलाकात की। जयशंकर ने शीतल निवास में भंडारी से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति श्रीमती बिद्या देवी भंडारी से मुलाकात करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

इसे भी पढ़ें: नेपाल पहुंचे जयशंकर, ‘भारत-नेपाल संयुक्त आयोग’ की 5वीं बैठक में लेंगे हिस्सा

गौरतलब है कि बुधवार को जयशंकर ने नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली के साथ ‘सार्थक बातचीत’ की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और दोनों देशों के बीच सहयोग के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान की। दोनों नेताओं ने नेपाल भारत संयुक्त आयोग की पांचवी बैठक की सह अध्यक्षता भी की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़