जयशंकर ने फिनलैंड के शीर्ष नेतृत्व से आतंकवाद, क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की
विदेश मंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि जयशंकर और हाविस्तो ने आतंकवाद पर “लंबी चर्चा” की और दोनों नेताओं ने हरित प्रौद्योगिकियों पर विशेष ध्यान के साथ द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की।
हेलसिंकी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फिनलैंड के शीर्ष नेतृत्व के साथ सीमा पार से होने वाले आतंकवाद पर लंबी चर्चा की। गौरतलब है कि दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के बीच यह बातचीत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करने के भारत के कदम को पाकिस्तान द्वारा अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाए जाने की कोशिशों की पृष्ठभूमि में हुई है। जयशंकर फिनलैंड के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। वर्तमान में यूरोपीय संघ के अध्यक्ष फिनलैंड ने कश्मीर मुद्दे पर भारत का समर्थन किया है। उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े तमाम मुद्दों पर प्रधानमंत्री एंटी रिने और फिनलैंड के विदेश मंत्री पेक्का हाविस्तो से शुक्रवार को बात की।
इसे भी पढ़ें: भारत के POK बयान को पाक ने बताया गैर जिम्मेदाराना, कहा- बढेगा गंभीर खतरा
विदेश मंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि जयशंकर और हाविस्तो ने आतंकवाद पर “लंबी चर्चा” की और दोनों नेताओं ने हरित प्रौद्योगिकियों पर विशेष ध्यान के साथ द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। उन्होंने क्षेत्रीय मुद्दों पर भी बातचीत की। कश्मीर में स्थिति पर मंगलवार को यूरोपीय संसद की पूर्ण सत्र में विशेष चर्चा के दौरान यूरोपीय सांसदों रसजार्ड जारनेकी और फुल्वियो मार्तुससिएलो ने आतंकवादियों को पनाह देने के लिए पाकिस्तान की निंदा की थी।
इसे भी पढ़ें: जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण से जुड़े मलेशियाई PM के दावे को भारत ने किया खारिज
A very good conversation with Prime Minister @AnttiRinnepj. Appreciated his deep interest in the social programs of our Government. pic.twitter.com/LeEZSyFKZU
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 20, 2019
यूरोपीय संघ की संसद और पोलैंड में यूरोपीय कंजर्वेटिव्स एंड रिफॉर्मिस्ट ग्रुप के सदस्य जारनेकी ने भारत को ‘‘दुनिया का बड़ा लोकतंत्र’’ बताया था और कहा था कि भारत में हमले करने वाले आतंकवादी चांद से नहीं आए थे। इससे पहले जयशंकर ने फिनलैंड की संसद का दौरा किया और डिप्टी स्पीकर तुला हाताइनेन से बात की। जयशंकर फिनलैंड के राष्ट्रपति सॉली निनिस्तो से भी मिले।
अन्य न्यूज़