नेपाल पहुंचे जयशंकर, ‘भारत-नेपाल संयुक्त आयोग’ की 5वीं बैठक में लेंगे हिस्सा

jaishankar-arrives-in-nepal-will-participate-in-the-fifth-meeting-of-nepal-india-joint-commission
[email protected] । Aug 21 2019 3:23PM

विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों की समग्र स्थिति की समीक्षा करने के उद्देश्य से ‘नेपाल-भारत संयुक्त आयोग’ की पांचवीं बैठक में हिस्सा लेने बुधवार को यहां पहुंचे। जयशंकर बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा सम्पन्न कर ढाका से सीधे यहां त्रिभुवन हवाई अड्डा पहुंचे।

काठमांडू। विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों की समग्र स्थिति की समीक्षा करने के उद्देश्य से ‘नेपाल-भारत संयुक्त आयोग’ की पांचवीं बैठक में हिस्सा लेने बुधवार को यहां पहुंचे। जयशंकर बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा सम्पन्न कर ढाका से सीधे यहां त्रिभुवन हवाई अड्डा पहुंचे।

नेपाल के विदेश सचिव शंकर दास बैरागी, भारत में उनके राजदूत एच. ई. नीलाम्बर आचार्य और नेपाल में भारत के राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने उनका स्वागत किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि पांचवीं जेसीएम का नेतृत्व भारत और नेपाल के विदेश मंत्री करेंगे। दोनों नेता भारत-नेपाल द्विपक्षीय संबंधों की समग्र स्थिति की समीक्षा करेंगे।

इसे भी पढ़ें: ‘नेपाल-भारत संयुक्त आयोग’ की बैठक में हिस्सा लेने नेपाल आएंगे जयशंकर

संयुक्त बैठक में द्विपक्षीय संबंधों की समग्र स्थिति, जैसे कनेक्टिविटी और आर्थिक साझेदारी, व्यापार और पारगमन, बिजली और जल संसाधन क्षेत्रों, संस्कृति, शिक्षा और आपसी हित सहित अन्य मामलों की समीक्षा की जाएगी। जयशंकर नेपाल के अपने समकक्ष प्रदीप कुमार ग्यावाली के साथ इस बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़