जयशंकर और पोम्पिओ ने रणनीतिक द्विपक्षीय संबंधों और कश्मीर मुद्दे पर की चर्चा
विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों नेताओं ने ‘‘भारत और अमेरिका के बीच मजबूत होते रणनीतिक संबंधों, कश्मीर संबंधी घटनाक्रमों और चिंता के वैश्विक मामलों समेत कई विषयों पर बातचीत की।
वाशिंगटन। विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने बढ़ते रणनीतिक द्विपक्षीय संबंधों, कश्मीर संबंधी घटनाक्रमों और वैश्विक चिंता के मामलों समेत कई विषयों पर बातचीत की। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। जयशंकर और पोम्पिओ ने सोमवार को विदेश मंत्रालय के फॉगी बॉटम मुख्यालय में मुलाकात की थी। मंत्रालय ने इस बैठक की जानकारी दो दिन बाद जारी की।
A good conversation with @SecPompeo focusing on the further progress of our bilateral relations. Also discussed important regional and global issues. Welcomed the continuing development of a key partnership. pic.twitter.com/cckktoXt1X
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 1, 2019
विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों नेताओं ने ‘‘भारत और अमेरिका के बीच मजबूत होते रणनीतिक संबंधों, कश्मीर संबंधी घटनाक्रमों और चिंता के वैश्विक मामलों समेत कई विषयों पर बातचीत की।’’ मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने पिछले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर सफल चतुष्पक्षीय वार्ता के बाद स्वतंत्र एवं मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हमारे पूरक दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने की योजनाओं पर भी चर्चा की।
अन्य न्यूज़