जयशंकर और ब्लिंकन ने की बातचीत, म्यांमा के हालात पर की चर्चा
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 10 2021 11:55AM
प्राइस ने ब्लिंकन और जयशंकर के बीच हुई बातचीत का ब्योरा देते हुए बताया कि ब्लिंकन ने जयशंकर से बातचीत में भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी की ताकत को दोहराया साथ ही म्यांमा में हालात सहित साझा चिंताओं वाले अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मंगलवार को बातचीत की और इस दौरान दोनों नेताओं ने म्यांमा के हालात पर तथा साझा चिंताओं वाले अन्य मुद्दों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने यह जानकारी दी। प्राइस ने ब्लिंकन और जयशंकर के बीच हुई बातचीत का ब्योरा देते हुए बताया कि ब्लिंकन ने जयशंकर से बातचीत में भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी की ताकत को दोहराया साथ ही म्यांमा में हालात सहित साझा चिंताओं वाले अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
फोन पर बातचीत के दौरान ब्लिंकन ने म्यांमा में सैन्य तख्तापलट पर चिंता जताई और कानून के शासन तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया के महत्व पर भी चर्चा की। प्राइस ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत और अमेरिका के सहयोग के महत्व सहित क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर विचार-विमर्श किया। दोनों पक्षों ने ‘क्वाड’ के जरिए क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ाने तथा कोविड-19 महामारी और जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों से निपटने की उम्मीद जताई।’’ अमेरिकी विदेश मंत्री की जयशंकर के साथ यह दूसरी बार फोन पर बातचीत हुई है। इससे पहले दोनों नेताओं ने 29 जनवरी को बातचीत की थी।Welcomed the comprehensive discussion today with @SecBlinken. Reviewed Indo-Pacific developments and the Quad cooperation. Exchanged views on the situation in Myanmar. Look forward to remaining in touch.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 9, 2021
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़