भारत से आने वाले यात्रियों को 10 दिन क्‍वारंटीन रखेगा इटली

Italy will keep travelers coming from India in isolation

इटली के अधिकारियों के मुताबिक,भारत से आने वाले यात्रियों को पृथकवास में रखा जाएगा।भारत में कोरोना वायरस के मामले बेतहाशा बढ़ने के कारण यह कदम उठाया गया है।रोम पहुंचने पर यात्रियों की जांच की जाएगी और अगर कोई संक्रमित पाया जाता है तो उसे रोम के मुख्य लियोनार्दो द विंची अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के समीप स्थित कोविड होटल में रखा जाएगा।

रोम। इटली के अधिकारियों ने बताया कि भारत से बुधवार शाम को रोम पहुंचे 210 हवाई यात्रियों को अनिवार्य रूप से पृथकवास में रखा जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्टो स्पेरेंजा ने एक नये अध्यादेश पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें भारत से आ रहे यात्रियों को इटली के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा चिह्नित स्थान पर 10 दिनों के लिए पृथक रहना होगा।

इसे भी पढ़ें: सबसे लंबी लड़ाई होगी खत्म, अफगानिस्तान से सैनिकों को घर बुलाने का आया समय: जो बाइडेन

भारत में कोरोना वायरस के मामले बेतहाशा बढ़ने के कारण यह कदम उठाया गया है। रोम पहुंचने पर यात्रियों की जांच की जाएगी और अगर कोई संक्रमित पाया जाता है तो उसे रोम के मुख्य लियोनार्दो द विंची अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के समीप स्थित कोविड होटल में रखा जाएगा। विमान से पहुंचे 210 यात्रियों में बच्चे भी शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़