इटली के नाइटक्लब में भगदड़, छह लोगों की मौत, दर्जनों घायल
मध्य इटली के एनकोना के नजदीक स्थित एक नाइटक्लब में भगदड़ मचने से छह लोगों की मौत हो गई। दमकल विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी।
रोम। मध्य इटली के एनकोना के नजदीक स्थित एक नाइटक्लब में भगदड़ मचने से छह लोगों की मौत हो गई। दमकल विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी। विभाग ने ट्विटर पर एक बयान में कहा कि तेज गंध वाले किसी पदार्थ के वहां फैलने से लोगों में भगदड़ मच गई। दुखद है कि भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें- हीथर नोर्ट को UN में अमेरिकी राजदूत नियुक्त कर सकते हैं ट्रंप
BREAKING: Italy's ANSA news agency reports 6 dead and more than 100 injured in a stampede at a night club in central Italy. https://t.co/wtSdQr6403
— The Associated Press (@AP) December 8, 2018
#UPDATE Six people die in a stampede at a nightclub near Ancona in central Italy after panic erupts in the early hours https://t.co/wSpnRJhq7D
— AFP news agency (@AFP) December 8, 2018
स्थानीय खबरों के अनुसार एड्रिएटिक तट स्थित ‘ब्लू लैंटर्न क्लब’ में इटली के रैपर सफेरा एब्बास्ता की प्रस्तुति देखने के लिए करीब 1,000 लोग मौजूद थे। घटना अंतरराष्ट्रीय समयानुसार देर रात करीब 12 बजे हुई।
यह भी पढ़ें- कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति बेलिसारियो बेतंकूर का निधन
अस्पताल ले जाए गए 16 वर्षीय एक किशोर ने मीडिया से कहा, ‘‘हम नाच रहे थे और कंसर्ट शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, तभी हमें वहां कोई तेज गंध महसूस हुई।’’ उसने कहा, ‘‘हम एक आपात द्वार की ओर दौड़े लेकिन वह जाम था और बाउंसर ने हमें वापस जाने को कहा।’’
अन्य न्यूज़