Hamas Tunnel में घुस गई इजरायल की सेना, 3 मिनट तक दुनिया की अटकी सांसें
इजराइली सेना ने गाजा की उस सुरंग का वीडियो जारी किया है जिसके बारे में उसने कहा है कि हाल में वहां हमास ने छह बंधकों को मार डाला था। वीडियो में जमीन के नीचे संकरा रास्ता दिखता है जिसमें कोई प्रसाधन व्यवस्था नहीं है और वातायन व्यवस्था भी खराब है।
इजरायल और हमास के बीच की जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। सुबह ही खबर आई कि मध्य गाजा में संयुक्त राष्ट्र के एक स्कूल और दो घरों पर इजराइली एयर स्ट्राइक में 19 महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई। वहीं अब इजरायल पहली बार दुनिया को हैवानों की उस गुफा में लेकर गया है जहां इजरायल के लोगों को बंधक बनाकर रखा गया था। ये गुफा हमास के आतंकियों का सुरक्षित ठिकाना है। तीन मिनट तक इजरायली सेना का अधिकारी 20 मीटर गहरी और 120 मीटर लंबी गुफा में दुनिया को वो सामान दिखाता रहा जो आज तक किसी ने नहीं देखा। 20 मीटर गहरी गुफा का मतलब है कि जमीन से पांच मंजिल नीचे। इजराइली सेना ने गाजा की उस सुरंग का वीडियो जारी किया है जिसके बारे में उसने कहा है कि हाल में वहां हमास ने छह बंधकों को मार डाला था। वीडियो में जमीन के नीचे संकरा रास्ता दिखता है जिसमें कोई प्रसाधन व्यवस्था नहीं है और वातायन व्यवस्था भी खराब है।
इसे भी पढ़ें: Israel ने सीरिया में भीषण गोलीबारी की, 14 लोगों की मौत एवं 40 से अधिक घायल : सरकारी मीडिया
पिछले महीने छह बंधकों के शव मिलने से इजराइल में बड़े पैमाने पर गुस्सा फूट पड़ा था। नया वीडियो जारी होने से प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर शेष बंधकों को घर लाने के लिए हमास के साथ संघर्षविराम समझौते पर पहुंचने का दबाव बढ़ सकता है। इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने मंगलवार को कहा कि गाजा सुरंग की फुटेज बंधकों के परिवारों को दिखाई गई और उनके लिए यह देखना बहुत कठिन था कि उनके प्रियजन उन परिस्थितियों में कैसे रहे होंगे।
इसे भी पढ़ें: Supreme Court रोकेगा इजरायल को हथियारों की आपूर्ति? CJI करेंगे ऐतिहासिक फैसला, जानें पूरा मामला
इजराइली हमला, कम से कम 34 लोगों की मौत
इजराइली सेना ने कहा कि उसने नुसेरात शरणार्थी शिविर स्थित स्कूल के अंदर से हमले की योजना बना रहे हमास के चरमपंथियों को निशाना बनाया। गाजा में युद्ध अब 11वें महीने में प्रवेश कर चुका है, जिसमें हजारों लोग मारे जा चुके हैं। इजराइल और हमास उग्रवादी समूह के बीच युद्धविराम के लिए मध्यस्थता करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयास बार-बार बाधित होते रहे हैं। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि इजराइल के हमलों में 19 महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 34 लोग मारे गए।
=𝐄𝐗𝐂𝐋𝐔𝐒𝐈𝐕𝐄 𝐅𝐎𝐎𝐓𝐀𝐆𝐄: IDF Spokesperson, RAdm. Daniel Hagari, reveals the underground terrorist tunnel where Hersh, Eden, Carmel, Ori, Alex and Almog were held in brutal conditions and murdered by Hamas. pic.twitter.com/edlfi4lR8U
— Israel Defense Forces (@IDF) September 10, 2024
अन्य न्यूज़