Israel का अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल संभवत: अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन : America

weapons
creative common

हमास के खिलाफ युद्ध के सात माह हो गए हैं और यह बाइडन प्रशासन का अपनी तरह का पहला आकलन है। इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध में लगभग 35,000 फलस्तीनियों की मौत हुई है जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका की ओर से दिए गए हथियारों के इजराइल द्वारा गाजा में इस्तेमाल से संभवत: अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन हुआ है लेकिन युद्ध जारी होने के कारण अमेरिकी अधिकारियों के पास अभी इसके पूरे सबूत नहीं हैं।

अमेरिका के सहयोगी देश ने गाजा में युद्ध करने में अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन किया है संबंधी ‘उचित’ सुबूतों वाली रिपोर्ट अमेरिकी संसद में पेश की जाने वाली है। इसे प्रशासन के अधिकारियों की ओर से इजराइल के खिलाफ अब तक की सबसे कठोर टिप्पणी माना जा रहा है।

हमास के खिलाफ युद्ध के सात माह हो गए हैं और यह बाइडन प्रशासन का अपनी तरह का पहला आकलन है। इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध में लगभग 35,000 फलस्तीनियों की मौत हुई है जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़