26/11 के साजिशकर्ताओं को न्याय के दायरे में लाए पाकिस्तान- इज़राइल

israel-urges-pakistan-to-bring-26-11-terrorists-to-justice
[email protected] । Nov 27 2018 12:20PM

इज़राइल ने मुम्बई के 26/11 हमले के 10 वर्ष पूरे होने पर पाकिस्तान से ‘‘पूर्ण न्याय सुनिश्चित करने’’ की अपील की है। हमले में मारे गए 166 लोगों में छह इज़राइली नागरिक भी शामिल थे।

तेल अवीव। इज़राइल ने मुम्बई के 26/11 हमले के 10 वर्ष पूरे होने पर पाकिस्तान से ‘‘पूर्ण न्याय सुनिश्चित करने’’ की अपील की है। हमले में मारे गए 166 लोगों में छह इज़राइली नागरिक भी शामिल थे। सोमवार को यहां भारतीय मिशन में आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान इज़राइल के विदेश मंत्रालय में ‘दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया विभाग’ के निदेशक माइकल रोनेन ने इस बात पर जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय, विशेषकर पाकिस्तान सुनिश्चित करे कि इस घातक हमले के साजिशकर्ता और उनकी मदद करने वाले बच ना पाएं। रोनेन ने कहा, ‘‘पीड़ितों और उनके परिवार वालों को पूरा न्याय दिलाना बेहद महत्वपूर्ण है।’’ उन्होंने पाकिस्तान सरकार सहित सभी सरकारों से अपील की कि साजिशकर्ताओं और उनकी मदद करने वालों को न्याय के दायरे में लाया जाए।

उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने मुम्बई को बम विस्फोटों और गोलीबारी से दहला दिया था। इस आतंकी हमले में 166 लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। यह हमला 29 नवम्बर 2008 तक चला था। इसमें नौ आतंकवादी भी मारे गए थे और जिंदा पकड़े गए आतंकवादी कसाब को बाद में फांसी दी गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़