इजराइल: यरुशलम में इज़राइल पुलिस ने अधिकारियों पर हमला करने वाली महिला को गोली मारी

Israel Police in Jerusalem shoots woman who attacked officers

यरुशलम में इज़राइल पुलिस ने अधिकारियों पर हमला करने वाली महिला को गोली मारी।पुलिस ने कहा कि, महिला ने पास पहुंचते ही एक चाकू निकाला और अधिकारियों पर हमला करने की कोशिश की।

यरुशलम।इज़राइली पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि अधिकारियों ने उस फलस्तीनी महिला को गोली मार दी है, जिसने पूर्वी यरुशलम की ओल्ड सिटी में उन्हें कथित तौर पर चाकू मारने की कोशिश की थी। महिला को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने एक बयान में बताया कि महिला शहर के पवित्र स्थल के प्रवेश द्वार (जिसे मुस्लिम, अल-अक्सा परिसर और यहूदी, टेंपल माउंट के रूप में जानते हैं) पर अधिकारियों के पास आई थी। पुलिस ने कहा, ‘‘ महिला ने पास पहुंचते ही एक चाकू निकाला और अधिकारियों पर हमला करने की कोशिश की।

इसे भी पढ़ें: ईरान के टॉप वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह की दिनदहाड़े हत्‍या, इजरायल को ठहराया गया जिम्मेदार

चिकित्साकर्मियों ने महिला को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया।’’ फलस्तीनियों ने हाल के वर्षों में यरुशलम और वेस्ट बैंक में इज़राइल के सैनिकों, पुलिस अधिकारियों और नागरिकों को निशाना बनाते हुए कई बार कार से टक्कर मारने की कोशिश की, गोलीबारी की और चाकू से भी हमले किए हैं। वर्ष 1967 के युद्ध में इज़राइल ने पूर्वी यरुशलम और वेस्ट बैंक पर कब्जा कर लिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़