कहीं फोन ना फट जाए! इजरायल ने ऐसा डराया, मोबाइल से बैटरी निकाल रहे हैं लोग
पेजर और वॉकी टॉकी में विस्फोट के बाद तो लोग अपने मोबाइल की बैटरी निकाल कर रकने लगे हैं कि कहीं इसमें ही धमाका न हो जाए। दरअसल, जिस परेशानी से भारत समेत कई सारे दुनिया के देश जूझ रहे हैं। कमोबेश वही परेशानी इजरायल को भी थी।
इजरायल ने आतंकियों को मारने का ऐसा नायाब फॉर्मूला निकाल लिया है जो किसी का भी दिमाग हिला कर रख देगा। इजरायल पहले करके दिखाता है उसके बाद दुनिया सोचना शुरू करती है कि आखिर ये हुआ कैस? इजरायल की खुफिया एजेंसी ने लेबनान में हिजबुल्ला के हजारों आतंकियों के साथ जो किया है वो बेस्ट सीक्रेट ऑपरेशन की किताब में सबसे आगे लिखा जाएगा। इजरायल ने दुनिया को भी दिखा दिया कि आतंकियों का सफाया कैसे किया जाता है। इजरायल ने डैमो देकर आतंकियों का तगड़ा ईलाज बता दिया है। आलम ये हो गया है कि लेबनान में चारों तरफ खौफ का माहौल नजर आ रहा है। पेजर और वॉकी टॉकी में विस्फोट के बाद तो लोग अपने मोबाइल की बैटरी निकाल कर रकने लगे हैं कि कहीं इसमें ही धमाका न हो जाए। दरअसल, जिस परेशानी से भारत समेत कई सारे दुनिया के देश जूझ रहे हैं। कमोबेश वही परेशानी इजरायल को भी थी।
इसे भी पढ़ें: Lebanon को पूरी तरह तबाह करने के मूड में इजरायल, 2 घंटे में किए 100 हवाई हमले
आतंकियों के कम्युनिकेशन नेटवर्क को ट्रैक करना हमेशा से एक बड़ी चुनौती रहा है। यही दिक्कत हमास के हमले के बाद इजरायली सेना को भी आई थी। इजरायल एक खुफिया मैसेज मिला की हमास के हमले के बाद लेबनान का हिजबु्ल्ला भी एक बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। लेकिन इसकी पुख्ता जानकारी और हिजबुल्ला के आतंकियों की सटीक लोकेशन नहीं मिल पा रही थी। इसलिए इजरायल ने असंभव सा लगने वाला काम शुरू कर दिया। मोसाद को जानकारी मिली ही हिजबु्ल्ला के आतंकी कम्युनिकेशन के लिए सेल फोन की जगह पेजर का इस्तेमाल शुरू कर रहे हैं। इसके तुरंत बाद मोसाद एक्शन में जुट गया और उस कंपनी को ढूढ़ निकाला जिसे लेबनान में पेजर सप्लाई करने थे। फिर हजारों पेजर में विस्फोटक फिट कर दिए गए।
इसे भी पढ़ें: हिज्बुल्ला को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी : इजराइल के रक्षा मंत्री
इस्राइल के वॉर के नए फेज की घोषणा और लेबनान बॉर्डर पर दोनों तरफ से किए जा रहे हमले लेबनान में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणो मे सीरियल ब्लास्ट के साथ ही इस्राइल और हिज्बुल्लाह के बीच युद्ध का खतरा बढ़ गया है। अब इस संघर्ष के कूटनीतिक समाधान की उम्मीदें तेजी से खत्म होती दिख रही है। इस्राइल ने साफ कहा है कि अब उसका फोकस नॉर्थ की तरफ है।
अन्य न्यूज़