Israel ने लेबनान और हिजबुल्ला को निशाना बनाकर युद्ध के ‘नये चरण’ की शुरुआत की

Israel
प्रतिरूप फोटो
ANI

इजराइल द्वारा लेबनान में हिजबुल्ला आतंकवादियों को निशाना बनाये जाने के बाद इजराइली रक्षा मंत्री ने युद्ध के ‘नये चरण’ की शुरुआत की घोषणा की। सीरिया और लेबनान में हिजबुल्ला द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले पेजर को कथित रूप से इजराइल ने निशाना बनाकर मंगलवार को विस्फोट किये, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी।

यरूशलम । इजराइल द्वारा लेबनान में हिजबुल्ला आतंकवादियों को निशाना बनाये जाने के बाद इजराइली रक्षा मंत्री ने युद्ध के ‘नये चरण’ की शुरुआत की घोषणा की। सीरिया और लेबनान में हिजबुल्ला द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले पेजर को कथित रूप से इजराइल ने निशाना बनाकर मंगलवार को विस्फोट किये, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी और करीब तीन हजार लोग घायल हुए। वहीं लेबनान में बुधवार को वॉकी-टॉकी और अन्य उपकरणों में हुए विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी और 450 से ज्यादा लोग घायल हुए। इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने बुधवार को सैनिकों से कहा, “हम युद्ध के नये चरण की शुरुआत कर रहे हैं, जिसमें साहस, ढृढ निश्चय और जिद की जरूरत होगी।” 

हिजबुल्ला की कार्यकारी परिषद के प्रमुख ने वादा किया कि समूह मंगलवार को हुए पेजर विस्फोट हमले का कड़े शब्दों में जवाब देगा। बेरूत में लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दूसरे दिन उपकरण विस्फोट के हमले के दौरान 25 लोगों की मौत हो गयी और 600 से ज्यादा लोग घायल हुए। इन हमलों के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। फिरास अबैद ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को हुए हमले में लोग गंभीर रूप से घायल हुए क्योंकि वॉकी-टॉकी में विस्फोट एक दिन पहले पेजर में हुए विस्फोट की तुलना में बड़ा था। 

अबैद ने बताया कि बुधवार को 608 लोग घायल हुए, जिनमें से 61 अभी भी गहन देखभाल में हैं। उन्होंने बताया कि 141 सर्जरी की गयी हैं। मंत्री ने बताया कि पहले दिन हुए हमले में मारे गये लोगों की संख्या 12 है और 1300 से ज्यादा लोग झुलसे हैं। अबैद ने बताया कि मंगलवार को हुई घटना में झुलसे 226 लोग गहन देखभाल में हैं जबकि 955 ऑपरेशन किये गये हैं। मंगलवार से उपकरणों में विस्फोट की घटनाओं में मरने वालों की संख्या 37 पहुंच गयी जबकि 3000 से ज्यादा लोग झुलसे हैं। हिजबुल्ला आतंकी समूह के कई सदस्य इन विस्फोट में मारे गये हैं और कुछ घायल हुए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़