देश में घुसने नहीं देंगे... UN के जनरल सेक्रेटरी गुटेरेस की एंट्री इजरायल ने क्यों की बैन

Israel
ANI
अभिनय आकाश । Oct 3 2024 5:57PM

संयुक्त राष्ट्र ने विश्व निकाय के महासचिव एंतोनियो गुतारेस के इज़राइल में प्रवेश पर प्रतिबंध को उसके विदेश मंत्री की राजनीतिक बयानबाज़ी बताया और कहा कि संयुक्त राष्ट्र इज़राइल के साथ संपर्क बनाए रखेगा क्योंकि ऐसा करना ही पड़ेगा।

इजरायल के विदेश मंत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के इस्राइल में घुसने पर रोक लगाई जा रही है। उन्हें अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है। गुतारेस ने बमबारी के बाद कहा था, 'मैं संघर्ष बढ़ने की निंदा करता हूं। इसे रोकना होगा। निश्चित रूप से युद्ध विराम किए जाने की जरूरत है।' इस्राइल ने इसे नाकाफी माना है। वहीं दूसरी तरफ संयुक्त राष्ट्र ने विश्व निकाय के महासचिव एंतोनियो गुतारेस के इज़राइल में प्रवेश पर प्रतिबंध को उसके विदेश मंत्री की राजनीतिक बयानबाज़ी बताया और कहा कि संयुक्त राष्ट्र इज़राइल के साथ संपर्क बनाए रखेगा क्योंकि ऐसा करना ही पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: USA vs Iran: 1953 का तख्तापलट, 1979 की क्रांति, ईरान-अमेरिका क्यों और कैसे बने एक-दूसरे के दुश्मन? समझें मीडिल ईस्ट की पूरी जियोपॉलिटिक्स

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि इजराइल के विदेश मंत्री इजराइल कैट्ज द्वारा संयुक्त राष्ट्र प्रमुख को अवांछित व्यक्ति कहना भी इजरायल सरकार की ओर से संयुक्त राष्ट्र कर्मचारियों पर एक और हमला है। संयुक्त राष्ट्र पर पक्षपात और यहूदी-विरोधी होने के इजराइल के आरोप दशकों पुराने हैं, लेकिन देश पर सात अक्टूबर को हमास के हमलों के बाद से यह दरार और बढ़ गई है। इस हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए और गाजा में युद्ध शुरू हो गया। 

इसे भी पढ़ें: क्या है इजरायल का 'पुतिन' वाला प्लान? दक्षिणी लेबनान के लगभग 30 गावों को इलाका छोड़ जाने का अल्टीमेटम

इजरायल के लेबनान में ईरान समर्थित चरमपंथी समूह हिजबुल्ला के खिलाफ हमले और इजरायल पर ईरानी मिसाइल हमले ने पश्चिम एशिया को संपूर्ण युद्ध के कगार पर खड़ा कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पश्चिम एशिया पर एक आपातकालीन बैठक की। गुतारेस ने बैठक में जाने से पहले प्रतिबंध के बारे में पूछे गए प्रश्न का कोई उत्तर नहीं दिया। उन्होंने बैठक में जैसे को तैसा वाली हिंसा में वृद्धि को रोकने की मांग की। कैट्ज ने गुतारेस पर इजराइल के प्रति पक्षपातपूर्ण होने का आरोप लगाया और दावा किया कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कभी भी हमास के हमलों और उसके लड़ाकों द्वारा की गई यौन हिंसा की निंदा नहीं की।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़