प्रतिबंधों के जोखिम के बारे में सोचना चाहिए, ईरानी राष्ट्रपति ने अमेरिका को दी धमकी, US ने पाकिस्तान को टाइट कर दिया

US
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 24 2024 12:35PM

अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने ईरानी राष्ट्रपति की हालिया पाकिस्तान यात्रा पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ईरान के साथ जो भी व्यापारिक समझौता करेगा, उसे संभावित प्रतिबंधों के जोखिम के बारे में जरूर सोचना चाहिए। लेकिन अंततः, पाकिस्तान सरकार अपनी विदेश नीति के बारे में बात कर सकती है।

तीन दिनों की आधिकारिक यात्रा पर पाकिस्तान पहुंचे ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने कहा कि कोई भी ताकत पाकिस्तान और ईरान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नहीं समाप्त कर सकता है। वहीं अब अमेरिका की तरफ से ईरान और पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने ईरानी राष्ट्रपति की हालिया पाकिस्तान यात्रा पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ईरान के साथ जो भी व्यापारिक समझौता करेगा, उसे संभावित प्रतिबंधों के जोखिम के बारे में जरूर सोचना चाहिए। लेकिन अंततः, पाकिस्तान सरकार अपनी विदेश नीति के बारे में बात कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: ईरानी राष्ट्रपति के बयान पर पाकिस्तान ने बोला सफेद झूठ, जानें कश्मीर को लेकर क्या कहा

पाकिस्तान सरकार को अपनी विदेश नीति के बारे में बेहतर पता होगा।’’ ईरान के राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान पाकिस्तान और ईरान ने आठ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए और दोनों देश द्विपक्षीय व्यापार को 10 अरब अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाने पर भी सहमत हुए। संवाददाता सम्मेलन में पेंटागन के प्रेस सचिव पैट राइडर ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध रखता है। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण सुरक्षा भागीदार हैं। अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में उसकी मदद करने वालों पर प्रतिबंध लगाया, जिसमें चीन की तीन कंपनी भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: फिर भड़की जंग, ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने इजराइल पर दागे 35 रॉकेट

प्रतिबंध इसलिए लगाए गए क्योंकि ये ऐसी संस्थाएं हैं जो सामूहिक विनाश के हथियारों के उत्पादन और उनके प्रसार को बढ़ावा दे रही थीं। ये बेलारूस में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना से जुड़ी कंपनी हैं और हमने देखा है कि इन्होंने किस प्रकार से पाकिस्तान के बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए जरूरी घटक और अन्य सामान मुहैया कराए।’ बता दें कि ईरान और पाकिस्तान की ओर से एक दूसरे के कथित आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए जाने के कुछ महीने बाद ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और पाकिस्तान की सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और सीमा सुरक्षा पर चर्चा की।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़