ईरान के सर्वोच्च नेता ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में ‘‘भारी संख्या’’ में मतदान की अपील की
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 25 2024 2:40PM
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने शुक्रवार को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में ‘‘दुश्मन पर काबू पाने’’ के लिए ‘‘अधिक से अधिक संख्या’’ में मतदान करने की अपील की है।
दुबई। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने शुक्रवार को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में ‘‘दुश्मन पर काबू पाने’’ के लिए ‘‘अधिक से अधिक संख्या’’ में मतदान करने की अपील की है। खामेनेई ने मंगलवार को शिया समुदाय के त्यौहार ईद-उल-गदीर के अवसर पर दिए गए भाषण में यह टिप्पणी की।
इसे भी पढ़ें: चीन का अंतरिक्ष यान चंद्रमा के सुदूर हिस्से से नमूने लेकर पृथ्वी पर लौटा
उन्होंने लोगों से ‘‘अमेरिका मुर्दाबाद’’ और ‘‘इजराइल मुर्दाबाद’’ के नारे कई बार लगवाए। खामेनेई के समर्थक एवं ईरान के कट्टरपंथी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी मई में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए थे जिसके कारण देश में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराना अनिवार्य हो गया। इस साल की शुरुआत में देश में हुए संसदीय चुनाव में न्यूनतम मतदान हुआ था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़