ईरान की संसद ने सभी अमेरिकी बलों को ‘आतंकवादी’ घोषित किया
[email protected] । Jan 7 2020 2:50PM
ईरान की संसद ने मंगलवार को एक विधेयक पारित कर सभी अमेरिकी बलों को आतंकवादी घोषित किया। यह कदम जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद लिया गया है।ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कुद्स फोर्स के प्रमुख के रूप में सुलेमानी पर लेबनान और इराक से लेकर सीरिया और यमन तक क्षेत्रीय सत्ता संघर्षों में तेहरान के हस्तक्षेप की जिम्मेदारी थी।
तेहरान। ईरान की संसद ने मंगलवार को एक विधेयक पारित कर सभी अमेरिकी बलों को ‘‘आतंकवादी’’ घोषित किया। जनरल कासिम सुलेमानी के बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।
AFP: Iran designates all US forces 'terrorists' for killing General Qassem Soleimani pic.twitter.com/UHeWXmgeDe
— ANI (@ANI) January 7, 2020
इसे भी पढ़ें: जनरल कासिम सुलेमानी के आखिरी दीदार के लिए गृहनगर में जमा हुए लोग
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कुद्स फोर्स के प्रमुख के रूप में सुलेमानी पर लेबनान और इराक से लेकर सीरिया और यमन तक क्षेत्रीय सत्ता संघर्षों में तेहरान के हस्तक्षेप की जिम्मेदारी थी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़