फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से मिले ईरान के विदेश मंत्री, कहा- आगे का रास्ता है कठिन
ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से बातचीत की। ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में चर्चा करने के लिए वह जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान बिआरित्ज पहुंचे हैं। वार्ता के बाद जरीफ ने कहा कि आगे का रास्ता बहुत कठिन है।
बिआरित्ज (फ्रांस)। ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से बातचीत की। ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में चर्चा करने के लिए वह जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान बिआरित्ज पहुंचे हैं। वार्ता के बाद जरीफ ने कहा कि आगे का रास्ता बहुत कठिन है।
Iran's active diplomacy in pursuit of constructive engagement continues.
— Javad Zarif (@JZarif) August 25, 2019
Met @EmmanuelMacron on sidelines of #G7Biarritz after extensive talks with @JY_LeDrian & Finance Min. followed by a joint briefing for UK/Germany.
Road ahead is difficult. But worth trying. pic.twitter.com/oXdACvt20T
इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी सरकार ने वित्तीय बाध्यताओं के बावजूद गरीब और जरूरतमंदों के लिए किया काम
जरीफ ने ट्वीट किया कि उन्होंने फ्रांस के विदेश मंत्री जीन यवेस ले ड्रियन के साथ बातचीत के बाद राष्ट्रपति मैक्रों से मुलाकात की तथा ब्रिटेन और जर्मन अधिकारियों से भी मिले। उन्होंने कहा कि आगे का रास्ता बहुत कठिन है। लेकिन कोशिश जारी है।
अन्य न्यूज़