Iran Israel War एक्शन में भारत, अलर्ट मोड पर रहे...क्या कुछ बड़ा होने वाला है?

Iran
ANI
अभिनय आकाश । Oct 2 2024 1:45PM

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार कहा गया कि हम क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति में हालिया वृद्धि पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। भारतीय नागरिकों को ईरान की सभी गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है। वर्तमान में ईरान में रहने वालों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।

ईरान और इजरायल के बीच चल रहे तनाव के बीच बड़ा अपडेट सामने आया है। भारतीयों के लिए विदेश मंत्रालय की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है। एमईए ने ट्वीट करते हुए भारतीयों को ईरान न जाने की सलाह दी है। इससे पहले इजरायल के लिए भारत ने एडवाइजरी जारी की थी। अब ईरान में जो भारतीय रह रहे हैं उनके लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। इस एडवाइजरी में उन्होंने कहा है कि भारतीय दूतावास के संपर्क में आप लगातार रहे। इसी के साथ साथ ईरान में जो भारतीय रहे हैं इस वक्त अलर्ट मोड पर रहे। इसके साथ ही कहा गया है कि जो भारतीय ईरान जाना चाहते हैं वो इस वक्त न जाएं। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार कहा गया कि हम क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति में हालिया वृद्धि पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। भारतीय नागरिकों को ईरान की सभी गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है। वर्तमान में ईरान में रहने वालों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।

इसे भी पढ़ें: Israel दूतावास के पास बड़ा धमाका, क्या आर-पार के मूड में आ गया ईरान

इजरायल के लिए भी विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा था कि भारतीय नियमों का पालन करें। सेल्टर में खुद को सुरक्षित रखें। कृपया सावधानी बरतें, देश के भीतर अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षा आश्रयों के करीब रहें। दूतावास स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और हमारे सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इजरायली अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में है।

इसे भी पढ़ें: Mossad के हेडक्वार्टर को ईरान ने कर दिया तबाह? नसरल्लाह की हत्या में इस्तेमाल हुए हवाई अड्डे को उड़ाया

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने कहा कि यह हमला इजरायल द्वारा हाल ही में आतंकवादी नेताओं की हत्याओं और लेबनान और गाजा में आक्रामकता के प्रतिशोध में था। रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा कि इसकी सेनाओं ने पहली बार हाइपरसोनिक फतह मिसाइलों का इस्तेमाल किया और इसकी 90% मिसाइलों ने इज़राइल में अपने लक्ष्यों को सफलतापूर्वक मारा।तेल अवीव में एक सुरक्षा बैठक की शुरुआत में इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल पर ईरान का मिसाइल हमला विफल रहा और जवाबी कार्रवाई की कसम खाई। उन्होंने कहा कि ईरान ने आज रात एक बड़ी गलती की - और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़