क्षेत्रीय तनाव बढ़ने के बीच मध्य बगदाद में हवाई हमले में Iran समर्थित मिलिशिया नेता की मौत

attack
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन का प्राथमिक मिशन सुन्नी चरमपंथी आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट से लड़ना है, जो 2017 में अपने नियंत्रण वाले क्षेत्र पर अपनी पकड़ खोने के बावजूद इराक में समय-समय पर हमले करना जारी रखे हुए है। ईरान समर्थित पीएमएफ मुख्य रूप से शिया मिलिशिया का एक समूह है।

बगदाद। मध्य बगदाद में ईरान समर्थित मिलिशिया के मुख्यालय पर बृहस्पतिवार को अमेरिकी हवाई हमले में एक उच्च पदस्थ मिलिशिया कमांडर की मौत हो गई। मिलिशिया के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इजराइल-हमास युद्ध के कारण बढ़ते क्षेत्रीय तनाव और आसपास के देशों में इसके असर पड़ने की आशंका के बीच बृहस्पतिवार को यह हमला हुआ।

इराक के अधिकारियों द्वारा अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना पर देश छोड़ने के लिए दबाव डालने के बीच यह हमला हुआ है। इराकी सेना के नाममात्र नियंत्रण वाली पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स (पीएमएफ) मिलिशिया का एक गठबंधन है। पीएमएफ ने एक बयान में घोषणा की कि बगदाद में इसके संचालन के उप प्रमुख अबू तकवा को ‘‘अमेरिकी हमले में’’ मार दिया गया।

एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बृहस्पतिवार को हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि अबू तकवा को निशाना बनाया गया था क्योंकि वह अमेरिकी कर्मियों पर हमलों में सक्रिय रूप से शामिल था। अबू तकवा की पहचान हरकत अल-नुजाबा समूह के नेता के रूप में की गई थी। वह समूह पीएमएफ के भीतर मिलिशियाओं में से एक था। पीएमएफ को 2019 में अमेरिका ने एक आतंकवादी संगठन नामित किया था। इराकी सेना के प्रवक्ता येहिया रसूल ने एक बयान में कहा कि इराकी सेना ‘‘इराकी सेना द्वारा दी गई शक्तियों के अनुसार काम कर रहे एक इराकी सुरक्षा संगठन पर अकारण हमले’’ के लिए अमेरिका के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बलों को दोषी ठहराती है।

अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन का प्राथमिक मिशन सुन्नी चरमपंथी आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट से लड़ना है, जो 2017 में अपने नियंत्रण वाले क्षेत्र पर अपनी पकड़ खोने के बावजूद इराक में समय-समय पर हमले करना जारी रखे हुए है। ईरान समर्थित पीएमएफ मुख्य रूप से शिया मिलिशिया का एक समूह है। 2014 में इराक के अधिकांश हिस्से पर कब्जा करने के बाद इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में भी इसकी भूमिका महत्वपूर्ण थी। पीएमएफ आधिकारिक तौर पर इराकी सेना की कमान में है लेकिन व्यवहारिक रूप से यह स्वतंत्र मिलिशिया के रूप में कार्य करता है। दो मिलिशिया अधिकारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि बृहस्पतिवार के हमले में दो लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़