भारतीय शख्स पर अवैध तरीके से अमेरिका में घुसने का आरोप, अधिकारियों ने किया गिरफ्तार

indian-man-accused-of-illegally-entering-america
[email protected] । Dec 12 2019 4:23PM

भारत के 20 वर्षीय युवक पर स्लोवेनिया का जाली पासपोर्ट दिखाकर अमेरिका में घुसने की कोशिश करने का आरोप है। दूसरे अधिकारियों ने पासपोर्ट में कई अनियमितताएं पाई और पाया कि व्यक्ति ने जाली दस्तावेज दिखाए हैं। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार कर लिया कि वह भारतीय नागरिक है और ये दस्तावेज उसके नहीं हैं।

वाशिंगटन। भारत के 20 वर्षीय युवक पर स्लोवेनिया का जाली पासपोर्ट दिखाकर अमेरिका में घुसने की कोशिश करने का आरोप है। संघीय एजेंसी ने एक बयान में बताया कि यह व्यक्ति घाना से आया था और उसने वाशिंगटन डयूल्स अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अमेरिका के सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा (सबीपी) अधिकारी को स्लोवेनिया का पासपोर्ट दिखाया। अधिकारी को जब शक हुआ तो उसने दूसरे अधिकारियों के पास इसे जांच के लिए भेजा।

इसे भी पढ़ें: व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा करेंगे हस्ताक्षर

दूसरे अधिकारियों ने पासपोर्ट में कई अनियमितताएं पाई और पाया कि व्यक्ति ने जाली दस्तावेज दिखाए हैं। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार कर लिया कि वह भारतीय नागरिक है और ये दस्तावेज उसके नहीं हैं। सीबीपी ने कहा कि जालसाजी करके अमेरिका में घुसने की कोशिश करना अमेरिकी आव्रजन कानून का गंभीर उल्लंघन है जिसके चलते आपराधिक मुकदमा चलाया जा सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़