सिंगापुर : भारतीय समुदाय से सार्वभौमिक वैश्विक समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अनुरोध

Indian community

सिंगापुर के सांसद ने यहां के भारतीय कारोबारी समुदाय से आपस में जुड़ाव रखने वाले सार्वभौमिक वैश्विक समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अनुरोध किया है।

 सिंगापुर। सिंगापुर के सांसद ने यहां के भारतीय कारोबारी समुदाय से आपस में जुड़ाव रखने वाले सार्वभौमिक वैश्विक समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अनुरोध किया है। सत्तारूढ़ ‘पीपल्स एक्शन पार्टी’ के सदस्य विक्रम नायर ने भारतीय समुदाय से कहा कि वैश्विक बहुराष्ट्रीय समुदाय की गहरी समझ विकसित करने के लिए वे और प्रयास करें। सिंगापुर इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री (एसआईसीसीआई) की ओर से शुक्रवार को आयोजित 56वें ‘नेशनल डे ऑब्जर्वेंस’ समारोह में उन्होंने भारतीय कारोबारी समुदाय की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में तालिबान ने सरकारी मीडिया केंद्र के प्रमुख की हत्या के बाद दक्षिणी शहर पर किया कब्जा

नायर ने कहा, ‘‘हमारे राष्ट्रीय दिवस समारोह की इस वर्ष की थीम है ‘टुगेदर, अवर सिंगापुर स्प्रिरिट’ जो आज यहां मौजूद लोगों में वास्तव में झलक रही है क्योंकि यहां पर राष्ट्र के 56वें राष्ट्रीय दिवस का जश्न मनाने के लिए विभिन्न भारतीय संगठनों और चैंबर के सदस्य मौजूद हैं।’’ एसआईसीसीआई ने अन्य संगठनों के साथ मिलकर भारतीय कोविड राहत कोष के लिए दस लाख सिंगापुर डॉलर की राशि जुटाई है जो सिंगापुर रेड क्रॉस को भारत में मानवीय संकट से निबटने में मदद देने के लिए चिकित्सा उपकरण एवं आपूर्तियों की खरीद के लिए दी गई है।

इसे भी पढ़ें: गोल्फर अदिति अशोक ऐतिहासिक पदक की दौड़ में, शुरू हुआ गोल्फ का फाइनल राउंड

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ‘नेशनल डे सेरेमोनियल परेड’ सोमवार को होगी जिसमें सिंगापुर सशस्त्र बलों और होम टीम के करीब 600 सदस्य हिस्सा लेंगे। इस वर्ष की राष्ट्रीय दिवस परेड को 21 अगस्त के लिए स्थगित कर दिया गया है और राष्ट्रीय दिवस के दिन रस्मी परेड का आयोजन हो रहा है। ऐसा कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर एहतियाती तौर पर किया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़