भारतीय कार्गो जहाज का सोमालियाई लुटेरों ने किया अपहरण, फिर आई नेवी!
अभिनय आकाश । Dec 16 2023 12:14PM
विमान ने सुबह अपहृत जहाज के ऊपर से उड़ान भरी और तब से इसकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। शनिवार को समुद्री डकैती रोधी गश्त के लिए अदन की खाड़ी में एक मिशन पर तैनात भारतीय नौसेना के युद्धपोत ने एमवी रुएन को सफलतापूर्वक रोक लिया।
भारतीय नौसेना ने अरब सागर में सोमालिया के तट की ओर जा रहे माल्टा-ध्वज वाले जहाज के अपहरण की घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी है। त्वरित प्रतिक्रिया में, भारतीय नौसेना ने अपने नौसैनिक समुद्री गश्ती विमान, जो वर्तमान में क्षेत्र में निगरानी में लगे हुए हैं, के साथ-साथ एमवी रुएन का पता लगाने और सहायता करने के लिए अदन की खाड़ी में समुद्री डकैती विरोधी गश्त पर एक युद्धपोत को भी भेज दिया।
इसे भी पढ़ें: Operation Trident में खास था एडमिरल नंदा का रोल, जिन्हें नहीं मिली वो पहचान
विमान ने सुबह अपहृत जहाज के ऊपर से उड़ान भरी और तब से इसकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। शनिवार को समुद्री डकैती रोधी गश्त के लिए अदन की खाड़ी में एक मिशन पर तैनात भारतीय नौसेना के युद्धपोत ने एमवी रुएन को सफलतापूर्वक रोक लिया। भारतीय नौसेना स्थिति से निपटने और जहाज और उसके चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सक्रिय रूप से लगी हुई है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़