भारतीय सेना प्रमुख जनरल नरवाने के बयान से बौखलाया पाकिस्तान, बताया गैरजिम्मेदाराना

indian-army-chief-s-statement-irresponsible-says-pakistan
[email protected] । Jan 2 2020 11:55AM

भारत के नए सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवाने ने कहा कि भारत कोआतंकी खतरे वाले स्रोतों पर एहतियातन हमला करने का अधिकार है।इसी बीच पाक विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एहतियात के तौर पर हमला करने के भारत के नए सेना प्रमुख के गैरजिम्मेदाराना बयान को खारिज करते हैं।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने बुधवार को भारत के नए सेना प्रमुख के इस बयान को गैर जिम्मेदाराना करार दिया कि भारत को नियंत्रण रेखा के पार एहतियातन हमला करने का अधिकार है। मंगलवार को सेना प्रमुख का पदभार ग्रहण करने के महज कुछ ही घंटे बाद जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने कहा था कि भारत को आतंकी खतरे वाले स्रोतों पर एहतियातन हमला करने का अधिकार है। उन्होंने कहा था कि सीमापार आतंकवाद पर देश की जबर्दस्त कार्रवाई की नयी सोच की झलक दृढ़तापूर्वक दिखा दी गयी है।

इसे भी पढ़ें: तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान ने साझा की परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची

सेना प्रमुख ने कहा था कि अगर पाकिस्तान, राज्य प्रायोजित आतंकवाद की अपनी नीति को नहीं रोकता है तो हमारे पास ऐसी स्थिति में आतंक के खतरे वाले स्रोतों पर हमला करने का अधिकार है और सर्जिकल स्ट्राइक तथा बालाकोट अभियान के दौरान हमारे जवाब में इस सोच की पर्याप्त झलक मिल चुकी है। उनके इस बयान पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हम नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एहतियात के तौर पर हमला करने के भारत के नए सेना प्रमुख के गैर जिम्मेदाराना बयान को खारिज करते हैं।

इसे भी पढ़ें: सनकी पति ने सुहागरात के अगले दिन पत्नी के साथ किया ऐसा घिनौना काम

इसने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारत के आक्रामक कदम को विफल करने के पाकिस्तान के निश्चय और तैयारी पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा, कि किसी को भारत के बालाकोट दुस्साहस के बाद पाकिस्तान के मुंहतोड़ जवाब को नहीं भूलना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़