जो बाइडेन के चुनाव प्रचार अभियान दल से जुडे़ भारतीय-अमेरिकी गौतम राघवन

Gautam Raghavan

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के दल से भारतीय-अमेरिकी गौतम राघवन जुड़ गए है।बाइडेन के दल से जुड़ने से पहले राघवन ने ओबामा प्रशासन के दौरान व्हाईट हाउस में काम किया था।राघवन ने बाइडेन के संक्रमण दल के एकमात्र भारतीय-अमेरिकी सदस्य प्रमिला जयपाल के चीफ ऑफ स्टाफ के तौर पर भी काम किया है।

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के चुनाव प्रचार अभियान दल से भारतीय-अमेरिकी गौतम राघवन जुड़ गए हैं। यदि नवंबर में होने वाले चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराकर डेमोक्रेट उम्मीदवार बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति बन जाते हैं तो डेलावेयर के सीनेटर टेड कॉफमैन के नेतृत्व वाला यह दल बाइडेन प्रशासन का गठन करने के लिए जमीन तैयार करेगा। बाइडेन के दल से जुड़ने से पहले राघवन ने ओबामा प्रशासन के दौरान व्हाईट हाउस में काम किया था।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वॉर के बावजूद अमेरिका और चीन के बीच होगा व्यापार समझौता, ट्रंप ने किया ये ट्वीट

राघवन ने बाइडेन के संक्रमण दल के एकमात्र भारतीय-अमेरिकी सदस्य प्रमिला जयपाल के चीफ ऑफ स्टाफ के तौर पर भी काम किया है। राघवन द्वारा स्थापित समूह इम्पैक्ट ने कहा, “गौतम राघवन बाइडेन के संक्रमण दल में शामिल हुए।” कॉफमैन ने एक वक्तव्य में कहा, “अगले राष्ट्रपति को वैश्विक स्वास्थ्य महामारी से मुकाबला करना होगा और उन्हें एक ऐसी अर्थव्यवस्था विरासत में मिलेगी जो महामंदी के बाद अपने सबसे बुरी स्थिति में है। फ्रैंक्लिन डेलानो रूजवेल्ट के बाद किसी ने ऐसी विकट परिस्थिति में कार्यभार नहीं संभाला होगा।” बाइडेन के दल के अन्य सदस्यों में योहानेस अब्राहम और एंजेला रामिरेज शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़