भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेता ने President Biden के समर्थन में डेमोक्रेट से एकजुट होने को कहा

President Biden
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

भारतीय-अमेरिकी समुदाय के एक प्रमुख नेता ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अमेरिका को आगे ले जा रहे हैं। उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं से राष्ट्रपति चुनाव में बाइडन के प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के ‘‘विनाशकारी और देश को पीछे ले जाने वाले’’ एजेंडे को हराने के लिए समर्थन में एकजुट होने का आह्वान किया।

वाशिंगटन । भारतीय-अमेरिकी समुदाय के एक प्रमुख नेता ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अमेरिका को आगे ले जा रहे हैं। उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं से राष्ट्रपति चुनाव में बाइडन के प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के ‘‘विनाशकारी और देश को पीछे ले जाने वाले’’ एजेंडे को हराने के लिए मौजूदा राष्ट्रपति के समर्थन में एकजुट होने का आह्वान किया। बाइडन के समर्थक एवं एशियाई अमेरिकियों पर व्हाइट हाउस सलाहकार परिषद के सदस्य अजय जैन भूटोरिया की टिप्पणी बाइडन के राष्ट्रपति पद के नामांकन को लेकर सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी में मतभेद की खबरों के बीच आई है। 

शीर्ष स्तर पर कई डेमोक्रेट चाहते हैं कि बाइडन नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से हट जाएं ताकि नए उम्मीदवार के लिए मार्ग प्रशस्त हो सके। भूटोरिया ने शनिवार को कहा, ‘‘हम सिर्फ एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ प्रचार नहीं कर रहे, बल्कि हम अपने देश के लिए लड़ रहे हैं। राष्ट्रपति बाइडन हमारे उम्मीदवार हैं क्योंकि वह उन मूल्यों और प्रगति के लिए खड़े हैं जो सभी अमेरिकियों को लाभान्वित करते हैं।’’ भूटोरिया ने कहा कि बाइडन और कमला हैरिस अमेरिका को आगे ले जा रहे हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप और जे.डी. वेंस प्रतिगामी एजेंडा लागू करने की धमकी देते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़