LGBT प्राइड परेड’ में बंदूक दिखाकर डराने के मामले में भारतीय अमेरिकी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि परेड में व्यक्ति के बंदूक निकालने के बाद भगदड़ मचने से कई लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने शनिवार को वॉशिंगटन डीसी में परेड के दौरान आफताबजीत सिंह (38) के साथी को धमकी दी जिसके बाद सिंह ने बंदूक निकाल ली।
वाशिंगटन। अमेरिका में यहां ‘LGBT प्राइड’ परेड में एक व्यक्ति को बंदूक दिखाकर डराने और उसके कारण मची भगदड़ के मामले में एक भारतीय अमेरिकी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि परेड में व्यक्ति के बंदूक निकालने के बाद भगदड़ मचने से कई लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने शनिवार को वॉशिंगटन डीसी में परेड के दौरान आफताबजीत सिंह (38) के साथी को धमकी दी जिसके बाद सिंह ने बंदूक निकाल ली।
I have been briefed by @DCPoliceDept Chief Newsham about the incident at #CapitalPride. @dcfireems is on the scene to treat minor injuries / due to reports of a shooting. There were no shots fired, and there is no active threat.@DCPoliceDept will provide further updates. https://t.co/ngLLbHVzKV
— Muriel Bowser (@MurielBowser) June 9, 2019
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी बंदूक जब्त कर ली। सिंह पर अवैध रूप से बंदूक रखने का आरोप लगाया गया हैं। उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
अन्य न्यूज़