भारत ने इराक के इरबिल में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की
मीडिया द्वारा आतंकी हमले के बारे में सवाल पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत इरबिल में हुए आतंकवादी हमले की निंदा और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध करता है और विश्व समुदाय से सीमा-पार आतंकवाद समेत हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आह्वान करता है।
नयी दिल्ली। भारत ने इराक के शहर इरबिल में हुए आतंकवादी हमले की बृहस्पतिवार को निंदा करते हुए विश्व समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आह्वान किया। बुधवार को हुए हमले में तुर्की के राजनयिक की मौत हो गई है।
Weekly Media Briefing by Official Spokesperson (July 18, 2019) https://t.co/rKvJTNO1Hy
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) July 18, 2019
एक बंदूकधारी ने इरबिल में तुर्की के एक व्यक्ति के रेस्त्रां के भीतर गोलीबारी की थी, जिसमें तुर्की के राजनयिक की मौत हो गई। वह अंकारा के वाणिज्य दूतावास में तैनात थे। मीडिया द्वारा आतंकी हमले के बारे में सवाल पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत इरबिल में हुए आतंकवादी हमले की निंदा और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध करता है और विश्व समुदाय से सीमा-पार आतंकवाद समेत हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आह्वान करता है।
अन्य न्यूज़