Nijjar मामले में ट्रूडो के आरोपों पर भारत सख्त, कनाडाई डिप्लोमैट को विदेश मंत्रालय ने किया तलब

Trudeau
ANI
अभिनय आकाश । Oct 14 2024 6:25PM

भारत ने कड़े शब्दों में प्रतिक्रिया दी। भारत ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर वोटबैंक की राजनीति करने और कनाडाई धरती पर अलगाववादी तत्वों से निपटने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया। एक तीखे बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडाई सरकार ने बार-बार अनुरोध के बावजूद निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता का एक भी सबूत साझा नहीं किया।

ओटावा द्वारा भारतीय उच्चायुक्त और अन्य राजनयिकों पर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच से जुड़े 'रुचि के व्यक्ति' होने का आरोप लगाने के बाद भारत ने कनाडाई राजनयिक स्टीवर्ट व्हीलर को तलब किया है। व्हीलर भारत में कनाडा के उप उच्चायुक्त हैं। विदेश मंत्रालय ने कनाडा के कदम पर स्पष्टीकरण देने के लिए बुलाया है। कनाडा ने निज्जर की हत्या की जांच में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा को 'रुचि के व्यक्ति' के रूप में नामित किया। 

इसे भी पढ़ें: भारत के उच्चायुक्त और राजनयिक पर ऐसा क्या कर दिया, भड़क गई मोदी सरकार

भारत ने कड़े शब्दों में प्रतिक्रिया दी। भारत ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर वोटबैंक की राजनीति करने और कनाडाई धरती पर अलगाववादी तत्वों से निपटने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया। एक तीखे बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडाई सरकार ने बार-बार अनुरोध के बावजूद निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता का एक भी सबूत साझा नहीं किया। हमें कल कनाडा से एक राजनयिक संचार प्राप्त हुआ है जिसमें सुझाव दिया गया है कि भारतीय उच्चायुक्त और अन्य राजनयिक उस देश में एक जांच से संबंधित मामले में 'रुचि के व्यक्ति' हैं। भारत सरकार इन बेतुके आरोपों को दृढ़ता से खारिज करती है और उन्हें इसका श्रेय देती है। ट्रूडो सरकार का राजनीतिक एजेंडा जो वोट बैंक की राजनीति पर केंद्रित है।

इसे भी पढ़ें: PM Modi In Laos | भारत ने लाओस में पीएम मोदी से मुलाकात पर ट्रूडो की टिप्पणी की निंदा की, कहा- 'कोई ठोस चर्चा नहीं हुई'

प्रधान मंत्री ट्रूडो ने सितंबर 2023 में कुछ आरोप लगाए थे, हमारी ओर से कई अनुरोधों के बावजूद, कनाडाई सरकार ने भारत सरकार के साथ सबूत का एक टुकड़ा भी साझा नहीं किया है। यह नवीनतम कदम उन बातचीतों के बाद उठाया गया है जिनमें एक बार फिर बिना किसी तथ्य के दावे सामने आए हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि जांच के बहाने, राजनीतिक लाभ के लिए भारत को बदनाम करने की एक जानबूझकर रणनीति है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़