हमास के हमले को आतंकी हमला मानता है भारत, विदेश मंत्रालय बोला-फ़िलिस्तीन के स्वतंत्र राज्य की स्थापना का करते हैं समर्थन
भारत ने हमेशा फिलिस्तीन के एक संप्रभु, स्वतंत्र और व्यवहार्य राज्य की स्थापना के लिए सीधी बातचीत फिर से शुरू करने की वकालत की है, जो सुरक्षित और मान्यता प्राप्त सीमाओं के भीतर, इजरायल के साथ शांति से रह सके।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भारत एक स्वतंत्र फिलिस्तीन राज्य की स्थापना का समर्थन करता है। हमारी नीति दीर्घकालिक और सुसंगत रही है। भारत ने हमेशा फिलिस्तीन के एक संप्रभु, स्वतंत्र और व्यवहार्य राज्य की स्थापना के लिए सीधी बातचीत फिर से शुरू करने की वकालत की है, जो सुरक्षित और मान्यता प्राप्त सीमाओं के भीतर, इजरायल के साथ शांति से रह सके।
इसे भी पढ़ें: Operation Ajay: 230 भारतीयों को लेकर पहली उड़ान इजरायल से होगी रवाना, विदेश मंत्रालय ने कहा- हमारे पास सभी विकल्प हैं
इज़राइल और गाजा में मानवीय स्थिति के बारे में पूछे जाने पर बागची ने कहा कि मानवीय कानून का पालन करना एक सार्वभौमिक दायित्व है। उन्होंने कह कि आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खतरे से लड़ने की भी जिम्मेदारी है। हमें उस मामले की जानकारी है। अरिंदम बागची ने कहा कि हमास के हमले को भारत आतंकी हमला मानता है। इजराइल में हमास के हमले में कथित तौर पर घायल हुई केरल की महिला पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमें मामले की जानकारी है। वह अस्पताल में है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है। हमने अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं सुनी है।
#WATCH | MEA Spokesperson Arindam Bagchi says, "There is a universal obligation to observe international humanitarian law. There is also a global responsibility to fight the menace of terrorism in all its forms & manifestations..." pic.twitter.com/WPKDa7Wj4a
— ANI (@ANI) October 12, 2023
अन्य न्यूज़