तालिबान सरकार को मान्यता देने के मुद्दे पर अन्य देशों से संपर्क में: पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी

Taliban government

पाकिस्तान अन्य देशों के साथ संपर्क में है और अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार को मान्यता देने के मुद्दे पर क्षेत्रीय निर्णय के आधार पर फैसला करेगा। सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने मंगलवार को यह बात कही।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान अन्य देशों के साथ संपर्क में है और अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार को मान्यता देने के मुद्दे पर क्षेत्रीय निर्णय के आधार पर फैसला करेगा। सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने मंगलवार को यह बात कही। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि तालिबान के काबुल पर नियंत्रण के संबंध में पाकिस्तान एकतरफा फैसला नहीं लेगा।

इसे भी पढ़ें: महिलाओं की आजादी पर पूछा यह सवाल तो हंसने लगे तालिबानी! कहा- बंद करो कैमरा, देखें वीडियो

उन्होंने कहा, हम क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय दोनों ही स्तर पर अपने मित्रों के संपर्क में हैं और हम इसके अनुसार ही निर्णय लेंगे। चौधरी ने कहा कि मंत्रिमंडल ने युद्धग्रस्त पड़ोसी देश के बदलते हालात को लेकर भी विस्तार से चर्चा की। मंत्री ने कहा, हम इस बात से संतुष्ट हैं कि अफगानिस्तान में बदलाव के कारण न तो कोई रक्तपात हुआ और न ही युद्ध शुरू हुआ।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़