बाजवा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इमरान बोले, पाकिस्तान के दुश्मन होंगे निराश
प्रधानमंत्री खान ने 19 अगस्त को एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर क्षेत्रीय सुरक्षा हालात का हवाला देते हुए बाजवा का कार्यकाल तीन साल के लिये बढ़ा दिया था, लेकिन शीर्ष अदालत ने उन्हें सेवा विस्तार देने में अनियमितता की बात कहते हुए मंगलवार को अधिसूचना को निलंबित कर दिया था।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा का कार्यकाल छह महीने के लिये बढ़ाने को मंजूरी देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि इस निर्णय से देश के बाहरी दुश्मन और भीतरी माफिया खासतौर पर निराश होंगे। बाजवा का तीन साल का पहला कार्यकाल बृहस्पतिवार रात खत्म हो रहा है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब वह छह और महीनों के लिये सेना प्रमुख बने रहेंगे।
Today must be a great disappointment to those who expected the country to be destabilised by a clash of institutions. That this did not happen must be of special disappointment to our external enemies & mafias within -
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) November 28, 2019
प्रधानमंत्री खान ने 19 अगस्त को एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर क्षेत्रीय सुरक्षा हालात का हवाला देते हुए बाजवा का कार्यकाल तीन साल के लिये बढ़ा दिया था, लेकिन शीर्ष अदालत ने उन्हें सेवा विस्तार देने में अनियमितता की बात कहते हुए मंगलवार को अधिसूचना को निलंबित कर दिया था। सरकार ने इस मामले में शीर्ष अदालत की टिप्पणियों के बाद 19 अगस्त को जारी अधिसूचना वापस लेकर नयी अधिसूचना जारी की।
इसे भी पढ़ें: पाक सेना प्रमुख बाजवा का पद खतरे में, आज सुप्रीम कोर्ट करेगी फैसला!
खान ने अदालत के फैसले पर सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा कि आज उन लोगों को बड़ी निराश होगी जिन्हें उम्मीद थी की कि संस्थानों के टकराव से देश अस्थिर हो जाएगा। खान ने कहा कि इससे खासतौर पर पाकिस्तान के बाहरी दुश्मनों और भीतरी माफियाओं को निराशा हुई होगी। हालांकि खान ने यह नहीं बताया कि उन्होंने पाकिस्तान के बाहरी दुश्मन और भीतरी माफिया शब्द का इस्तेमाल किसके लिये किया।
अन्य न्यूज़