सत्ता में बने रहने के लिए इमरान खान का दाव, युवाओं के लिए 100 अरब करेंगे खर्च
इस्लामाबाद में आयोजित विशेष समारोह में ‘कामयाब जवान’ कार्यक्रम के पहले चरण की शुरुआत की गई। खान ने कहा कि हमने कार्यक्रम के तहत 100 अरब रुपये आवंटित किए हैं।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को युवाओं को कारोबार शुरू करने के लिए तकनीकी और आर्थिक सहायता प्रदान करने के मकसद से 100 अरब रुपये की योजना की शुरुआत की। इस योजना से सरकार का मकसद युवाओं को सशक्त बनाना है।
As per the vision of PM Imran Khan, #KamyabJawan programme will prove to be a revolution in terms of empowering our youth. Programme will formally be launched tomorrow. pic.twitter.com/bonX4BuulN
— Usman Dar (@UdarOfficial) October 16, 2019
इसे भी पढ़ें: भारत-पाक संबंधों को लेकर अब चीन ने दिया यह बड़ा बयान
इस्लामाबाद में आयोजित विशेष समारोह में ‘कामयाब जवान’ कार्यक्रम के पहले चरण की शुरुआत की गई। खान ने कहा कि हमने कार्यक्रम के तहत 100 अरब रुपये आवंटित किए हैं। इस परियोजना में 25 अरब रुपये महिलाओं के लिए आवंटित हैं। ‘कामयाब जवान’ कार्यक्रम 10 लाख युवाओं की मदद करेगा।
अन्य न्यूज़