चुनाव आयोग पर इमरान खान ने लगाए संगीन आरोप, जानें कैसे फॉर्म-45 से छेड़छाड़ कर हो गया बड़ा खेल
बैरिस्टर गोहर ने कहा कि पार्टी के पास 8 फरवरी के चुनावों में धांधली के पर्याप्त सबूत हैं और पार्टी अदालत में सबूत दिखाएगी। पार्टी ने सोशल मीडिया पर अपनी वेबसाइट पर मनगढ़ंत फॉर्म 45 अपलोड करने के लिए पक्षपातपूर्ण और अत्यधिक विवादास्पद ईसीपी की आलोचना की।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) की वेबसाइट पर अपलोड किए गए फॉर्म-45 के साथ छेड़छाड़ की गई है। पीटीआई नेता तैमूर खान झागरा ने इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ये टिप्पणी की। उनके साथ पीटीआई प्रमुख बैरिस्टर गौहर खान और पार्टी नेता बैरिस्टर सलमान अकरम राजा भी थे। उन्होंने कहा कि पीटीआई ने मतदान के दिन 90 प्रतिशत फॉर्म-45 प्राप्त कर लिए हैं और वे ईसीपी द्वारा कल अपलोड किए गए फॉर्म-45 से भिन्न थे। इससे साफ पता चलता है कि धांधली हुई है। इस अवसर पर बोलते हुए, बैरिस्टर गोहर ने कहा कि पार्टी के पास 8 फरवरी के चुनावों में धांधली के पर्याप्त सबूत हैं और पार्टी अदालत में सबूत दिखाएगी। पार्टी ने सोशल मीडिया पर अपनी वेबसाइट पर मनगढ़ंत फॉर्म 45 अपलोड करने के लिए पक्षपातपूर्ण और अत्यधिक विवादास्पद ईसीपी की आलोचना की।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में आरक्षित सीटों के लिए क्यों तेज हुई लड़ाई? HC ने शपथ ग्रहण पर रोक को 13 मार्च तक बढ़ा दिया
एक्स पर एक थ्रेड पोस्ट में पार्टी ने ईसीपी के फॉर्मों के साथ प्रामाणिक फॉर्म 45 को सूचीबद्ध करते हुए कहा कि दुनिया को बता दें कि पाकिस्तान के पक्षपाती और अत्यधिक विवादास्पद चुनाव आयोग ने आम चुनाव 2024 के लगभग एक महीने बाद अपनी वेबसाइट पर मनगढ़ंत फॉर्म 45 अपलोड किया। बता दें कि फॉर्म 45 वे दस्तावेज हैं जिनमें प्रत्येक मतदान केंद्र का डेटा शामिल है। पीटीआई नामांकित उम्मीदवारों के पास मूल, हस्ताक्षरित फॉर्म 45 हैं, जो उन्हें चुनाव के दिन प्राप्त हुए थे। ईसीपी द्वारा फॉर्म 45 में छेड़छाड़, संपादन और जालसाजी, न केवल स्पष्ट रूप से स्पष्ट है, बल्कि पूरी तरह से अपमानजनक भी है।
इसे भी पढ़ें: शहबाज सरकार को बताया 'फर्जी', इमरान खान ने किया 10 मार्च को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान
पाकिस्तान में आठ फरवरी को हुए चुनाव में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने 101 सीट पर जीत दर्ज की है। वहीं, तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) 75 सीट जीतकर तकनीकी रूप से संसद में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बिलावल जरदारी भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) को 54 सीट मिलीं, जबकि विभाजन के दौरान भारत से आए उर्दू भाषी लोगों की मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) को 17 सीट मिली हैं। बाकी 12 सीट पर अन्य छोटे दलों ने जीत हासिल की।
🧵Part 1/n
— PTI (@PTIofficial) March 6, 2024
A thread highlighting the forgery committed by the Election Commission of Pakistan:
Let the world know that the biased & highly controversial Election Commission of Pakistan uploaded fabricated Forms 45 on its website, almost a month after General Elections 2024.…
अन्य न्यूज़